विश्वकर्मा चौक के पास जगाधरी से आ रहे नाले का किया महापौर ने निरीक्षण, क्षेत्र में जलभराव से मिलेगी राहत
यमुनानगर। NEWS - जगाधरी से आ रहे बड़े नाले को विश्वकर्मा चौक के पास पाइप डालकर कवर किया जाएगा। ताकि बरसाती सीजन में आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या न हो। इसको लेकर महापौर मदन चौहान ने बुधवार को उप निगम आयुक्त अशोक कुमार व कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल व कार्यकारी अभियंता रवि ओबरॉय के साथ नाले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर मदन चौहान ने नाले के आसपास से अवैध कब्जे हटवाकर निगम की जमीन में ही पाइप डालने के निर्देश दिए। इससे बरसाती सीजन में नाले ओवरफ्लो होने व आसपास के क्षेत्रों में जलभराव होने की समस्या का समाधान होगा।
निरीक्षण के दौरान महापौर मदन चौहान ने आसपास के दुकानदारों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने उनकी जगह पर पाइप डालने की बात कही। जिसपर महापौर मदन चौहान ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम की जमीन पर ही पाइप डाले जाएं। इसके अलावा नाले के आसपास निगम की जमीन पर जो अवैध कब्जे किए हुए है, उनको हटवाकर सफाई की जाए। साथ ही निगम अधिकारियों को नाले की गहराई तक सफाई करवाने के भी निर्देश दिए गए। महापौर मदन चौहान ने कहा कि बरसाती सीजन में यह नाला ओवरफ्लो हो जाता है। इससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। वहीं, नाले में पशुओं व बच्चों के गिरने का भी खतरा बना रहता है। इससे निपटने के लिए नाले को पाइप डालकर कवर किया जा रहा है। पाइप डालने के बाद वार्ड नंबर 14 व पुराना हमीदा क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा।
महापौर मदन चौहान ने कहा कि शहर में बरसाती पानी की निकासी के लिए नगर निगम द्वारा भरकस प्रयास किए जा रहे हैं। जिन स्थानों पर बारिश के बाद जलभराव की दिक्कत रहती है, वहां पर स्टॉर्म वाटर ड्रेन बनाई जा रही है। बाड़ी माजरा व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर पंपिंग स्टेशन बनाए जाने है। इसके अलावा जगाधरी यमुनानगर मुख्य मार्ग पर करोड़ों की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेन डाली जाएगी। जिसका कार्य प्रगति पर है। ये सभी कार्य पूरे होने पर शहर में जलभराव की समस्या नहीं रहेगी।