3 शातिर चोर गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 3 चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनमें से दो चोर ऐसे हैं जिन्होंने चोरी के पांच वारदातों को करना कबूल किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि जिंदल पारक के पास दो युवक चोरी की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एएसआई सुखदेव सिंह, इम्तियाज अली, मोकम सिंह, विपन की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान ओबरॉय कॉलोनी निवासी अर्जुन उर्फ अज्जू व ईस्ट भाटिया नगर निवासी आशीष के नाम से हुई। आरोपी आशीष अभी महावीर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में चोरी के 5 मामलों का खुलासा किया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि आरोपियों ने 2 दिन पहले फ़वारा चौक स्थित रोक नगर निवासी भारत भूषण के मेडिकल हॉल के ताले तोड़ कर वहां से नगदी व दवाइयां चोरी कर ली थी यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। एक महीना पहले आरोपियों ने खालसा रोड स्थित किताबों की दुकान से भी नगदी व सामान चोरी किया था। करीब एक महीना पहले मीरा बाजार के सामने स्पोर्ट्स सेंटर के ताले तोड़कर वहां से भी सामान चोरी किया गया। 19 जनवरी को उन्होंने लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास मेडिकल स्टोर के ताले तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी। करीब सवा महीने पहले सेक्टर 17 हुड्डा में डेंटल क्लीनिक पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों पर पहले भी दो मामले चोरी के दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।
फैक्ट्री में चोरी करने वाला गिरफ्तार -
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आईटीआई के पास से लेबर कॉलोनी निवासी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी ने 20 फरवरी को चांदपुर स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री में शेड की चादरे चोरी की थी।