पॉलिथीन जब्त करने के साथ होगा चालान, लोक अदालत में होगा भुगतान
आयुक्त ने निगम अधिकारियों को दिए अभियान चलाकर पॉलिथीन बेचने वालों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
यमुनानगर। NEWS - शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए नगर निगम अब वन टाइम यूज पॉलिथीन बेचने वालों व इसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगा। पॉलिथीन बेचने वालों के जहां चालान किए जाएंगे, वहीं, उनका सामान जब्त किया जाएगा। निगम की टीम द्वारा काटे गए चालान का भुगतान लोक अदालत में होगा। पॉलिथीन के थोक विक्रेताओं व बड़े दुकानदारों पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी। महापौर मदन चौहान व नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों व सभी सफाई निरीक्षकों को निगम के सभी वार्डों में अभियान चलाकर एनजीटी की गाइडलाइन के तहत पॉलिथीन बेचने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों से खरीदारी में पॉलिथीन का इस्तेमाल छोड़ कपड़े के थैलों का इस्तेमाल करने की अपील की। |
पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की जानकारी देते नगर निगम आयुक्त
|
महापौर मदन चौहान व नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए शहरवासियों ने निगम का सहयोग करना होगा। बाजार में शॉपिंग करने जाते समय शहरवासी घर से ही कपड़े का थैला लेकर जाए और दुकानदार से भी कपड़े के थैलों में ही सामान देने को कहे। इसके अलावा जो दुकानदार अभी भी पॉलिथीन में सामान बेच रहे है। वे कपड़े की थैलियों में ही अपना सामान बेचें। जो दुकानदार पॉलिथीन में सामान बेचता हुआ मिला, अब नगर निगम उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगा। एनजीटी की गाइड लाइन के तहत दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। वर्चुअल बैठक में आयुक्त खड़गटा ने संबंधित शाखा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पॉलिथीन बेचने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। सभी सफाई निरीक्षकों को अपने अपने वार्ड में अभियान चलाकर पॉलिथीन में सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी टीम बनाकर सबसे पहले शहर के थोक पॉलिथीन विक्रेताओं की सूची तैयार करे। पहले उन्हें पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने के प्रति समझाए। इसके बाद उनके गोदाम व दुकान पर दबिश दे। पॉलिथीन मिलने पर एनजीटी की गाइड लाइन के तहत संबंधित दुकानदार का चालान करें और निपटान के लिए चालान को लोक अदालत भेजें। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन जहां पर्यावरण के लिए हानिकारक है। वहीं, हमारे शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक है। इसके इस्तेमाल से हमें अनेक गंभीर बीमारियां होने की संभावना रहती है। इसलिए हम वन टाइम यूज पॉलिथीन का इस्तेमाल न करके कपड़े के थैलों का ही इस्तेमाल करें और पर्यावरण संरक्षण में निगम का सहयोग करें। मौके पर कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चौपड़ा, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन आदि मौजूद रहें।