महिला ने बच्ची के गले पर चाकू रखकर घर मे रखे सामान की करी पूछताछ
यमुनानगर | NEWS - बूटर विहरा कालोनी में दिन दिहाड़े ही दंपति ने एक मकान में घुस कर 10 साल की मासूम को बंधक बनाकर उसे बेड के अंदर डाल कर घर में लूटपाट की। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दंपति की तलाश शुरू कर दी है।
यमुनानगर के बूटर विहार कालोनी में आज दोपहर एक लूटपाट की वारदात हुई और करने वाले एक महिला व एक पुरूष निकले बताया जा रहा है की लूटपाट के बाद घर के अंदर मौजूद बच्ची की आवाज को सुनकर आस पास के लोग जब इक्टठे हुए तो दरवाजे को खोला। लोगो ने देखा कि मासूम बच्ची के हाथ पांव को बांध रखा था और घर का सारा सामन बिखरा हुआ था। हालांकि जिस बच्ची के हाथ पांव बांधे हुए थे उस मासूम की माने तो एक महिला और एक पुरुष घर के अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने कपडे दिखाने की बात कही। मासूम कमरे से चाबी लेने गई तो पीछे ही महिला आ गई जिसने मासूम बच्ची के गले पर चाकू लगा दिया और बाद में उसके हाथ पांव को बांध दिया। बच्ची ने वहां से भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने मासूम को बेड के अंदर बंद कर दिया और घर के अंदर अलमारी व पुरे घर को खंगाल कर समान ले गए। जाते समय चोरो ने बच्ची को बेड से तो निकाल दिया लेकिन उसके हाथ पांव नही खोले और जाते समय कमरे को बाहर से बंद कर फरार हो गए। फिल्हाल सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है हालांकि दोनो महिला और पुरुष कौन थे उनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सीन आफ क्राइम टीम की भी मदद ले रही है।