Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - राष्ट्रीय पंजाबी महासभा जिला स्तर पर खोलेगी मुफ्त सिलाई ट्रेनिंग केंद्र

सभी जिलों में खंड स्तर पर होगा कार्यकारिणी का विस्तार 

यमुनानगर | NEWS - राष्ट्रीय पजांबी महासभा की एक बैठक आज गुरुद्वारा जब्बी वाला यमुनानगर में हुई  जिसमें राष्ट्रीय पंजाब महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार रमेश मदान, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जुनेजा व प्रदेश महासचिव राकेश भल्ला विशेष रुप से पहुंचे। इस मौके पर जिला प्रधान अमरजीत सिंह जग्गाी ने पुष्प गुच्छ देकर आए हुए पदाधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सलाहकार रमेश मदान व राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जुनेजा ने कहा कि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा  सामाजिक सेवा में अपना बढ़-चढ़कर योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि  महासभा देश- प्रदेश के हर जिले स्तर और खंड स्तर  पर महासभा की टीमों का गठन किया जा रहा है  और राष्ट्रीय पंजाबी महासभा को मजबूत किया जाएगा। महासचिव सुरेंद्र जुनेजा ने कहा कि हमारी पंजाबी महासभा समाज की भलाई के लिए 'सत्कार एते सेवा ' के मूल सिद्धांत पर कार्य कर रही हैं । उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ रही कुरीतियों में हमारी नई पीढ़ी कही भटक ना जाए। उन्हे  अपने संस्कृति का मूल रूप पता हो, इसको लेकर भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है और इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा। ताकि आने वाली पीढ़ी अपने बड़े बुजुर्गों के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज की सेवा में आगे बढ़ चढ़कर भाग ले सकें । उन्होंने कहा कि हर जिले में गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए मुफ्त सिलाई केंद्र खोले जाएंगे और जल्द ही यमुनानगर में भी यह सेंटर काम शुरू कर देगा। जिसमें  गरीब महिलाओं को उनके रोजगार कमाने की स्थिति के लिए निपुण किया जाएगा ताकि वें महिलाएं अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकें।इसके लिए बकायदा उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी महासभा एक गैर राजनीतिक  संगठन है। इसको हर खंड  स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। ताकि बिरादरी की  लाइन में पीछे खड़े व्यक्ति को जोडकर आगे बढाया जा सकें । और सत्तासीन सरकारों से उनके हक की आवाज उठा सकें। उनके हक के लिए लड़ सकें।

इस मौके पर पंजाबी महासभा के वरिष्ठ सदस्य देवेंद्र चावला ने कहा कि महासभा जल्द ही जिला स्तर व खंड स्तर पर भी टीमों को गठित करेगी। ताकि खंड स्तर पर भी महासभा द्वारा सामाजिक कार्यों को बढ़ाया जा सकें ।उन्होंने कहा कि इसके लिए हम जिला स्तर पर आपसी विचारों को आदान-प्रदान कर महासभा को मजबूत करने के लिए हर खंड स्तर पर दौरा करेंगे । इस मौके पर जिला प्रधान अमरजीत   सिंह जग्गी ने कहा कि जल्द ही वे खंड स्तर पर कमेटियों का गठन करेंगे और महासभा को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय  स्तर से जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे उन्हे अपने जिला में  अपनी सेवाएं देने के लिए निरंतर तैयार रहेंगे। जिला महिला विंग की प्रधान श्रीमति विजय बब्बर ने कहा कि आज महिलाएं सशक्तिकरण से समाज में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।  उन्होंने कहा कि महासभा में महिलाओं की भागेदारी उतनी ही बढ़ाई जा रही है जितनी की पुरुषों की है। और महिलाओं को आगे हर क्षेत्र में बढाने के लिए पंजाबी महासभा की तरफ से जो प्रयास किए जा रहे हैं उसका मै अभिनंदन करती हूं। उन्होंने कहा कि महासभा द्वारा गरीब महिलाओं के लिए महासभा  के माध्यम से निरंतर सेवा करने का प्रयास जारी रखेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के प्रदेश महासचिव राकेश भल्ला, जिला सचिव चंद्रमोहन जिला संयोजक महेंद्रपाल सिंह (पाली), दिनेश डुमरा, संजीव ओबरॉय, प्रभजोत सिंह, महिला विंग की जिला महासचिव मोहिनी गुप्ता, रजनी सोनी,अरूणा कौशिक, मधुर वीना   सहित  बडी संख्या में महासभा के सदस्य उपस्थित रहें।

READ ALSO - Yamunanagar - 10 साल की मासूम को दंपति ने बंधक बनाकर घर में की लूटपाट, हाथ - पांव बांधकर बेड में किया बंद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads