Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- गांव नागल विवाद: थाना प्रभारी पूर्ण सिंह, हैड कांस्टेबल संदीप सस्पेंड

बलराज सिंह को थाना जठलाना का प्रभारी नियुक्ति किया



रादौर / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

गांव नागल में दो समुदायों के बीच हुए विवाद की गाज थाना प्रभारी पूर्ण सिंह सहित तीन अन्य कर्मचारियों पर गिरी है। थाना प्रभारी पूर्ण सिंह, हैड कांस्टेबल संदीप को सस्पेंड कर दिया गया है। जबकि बताया जा रहा है कि दो होमगार्ड पर भी कार्रवाई की गई है। जिसके बाद बलराज सिंह को थाना जठलाना का प्रभारी नियुक्ति किया गया है। माना जा रहा है कि थाना प्रभारी पूर्ण सिंह रात को ही सुलग चुकी विवाद की चिंगारी की सूचना मिल जाने के बाद भी स्थिति को भापनें व उस पर काबू पाने में नाकाम रहे। इसी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। 

वहीं, दूसरी ओर पुलिस ने मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए मुस्लिम पक्ष के एक व्यक्ति की शिकायत पर 𝟑𝟑 नाजमद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसमें से 𝟓 को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि हिंदू पक्ष की ओर से नरेंद्र कुमार भी शिकयत दे चुका है लेकिन अभी पूरे मैडिकल न मिलने के कारण मामला दर्ज नहीं किया गया है। उम्मीद है कि देर रात तक दूसरे पक्ष की ओर से भी मामला दर्ज कर लिया जाएगा। विवाद के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में देखा गया। डीएसपी रादौर रजत गुलिया स्थिति पर नजर बनाए हुए है और गांव को पूरी तरह से छावनी में तबदील कर दिया गया है। प्रशासन किसी प्रकार की ढिलाई के मूड में नहीं दिखाई दे रहा है।


116 पुलिस कर्मचारियों ने संभाला है गांव का मोर्चा, हर आने जाने वाले से की जा रही है पूछताछ

विवाद के बाद गांव में 𝟏𝟏𝟔 पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए है, जो दिन व रात दो शिफ्टों में डयूटी दे रहे है। गांव में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से पूछताछ  की जा रही है। गलियों में कुछ कुछ देरी के बाद पुलिस कर्मचारी गश्त करते देखे जा रहे है। जहां विवाद हुआ उन गलियों पर फोकस है। ताकि विवाद न बढ़े। डीएसपी रजत गुलिया भी गांव में समय समय पर पहुंचकर स्थिति को जांच रहे है।


मुस्लिम पक्ष के बच्चें नहीं गए स्कूल, बन सकती है पीस कमेटी

विवाद के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग अपने अपने परिचितों का हाल जानने में व्यस्त रहे। वहीं जो लोग गांव में मौजूद थे वह अपने बिखरे सामान को समेटते दिखाई दिए। जबकि बच्चें स्कूल नहीं गए। हालंाकि गांव के अन्य बच्चें स्कूल जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर प्रशासन इस बार भी विवाद को सुलझाने के लिए शांति कमेटी बनाने का प्रयास कर रहा है। जिसके लिए दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही पीस कमेटी का गठन कर लिया जाएगा।


कमालदीन ने 33 नामजद के खिलाफ दी थी शिकायत, 5 की हुई गिरफ्तारी

मुस्लिम पक्ष की ओर से कमालदीन की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसमें उसने 𝟑𝟑 नामजद सहित करीब 𝟐𝟓𝟎 -𝟑𝟎𝟎 लोगों पर उनके पक्ष के लोगों पर हमला कर मारपीट करने, सामान तोडऩे इत्यादि आरोप लगाए है। शिकायत पर पुलिस ने गांव के अशोक कुमार, भूपसिंह, गौरव, सतपाल, रोताश, नरेंद्र, देवी शरण, गोलू, कुक्कू, विरेंद्र, रिंकू, राजेश, शक्ति, दशरथ, अमन, आशूतोष, शिवा, विमल, लक्की, दीपक, नवीन, सोनू, भीम, मांगा, शिवलाल, जसविंद्र, अभिषेक, आकाश, विकास, आशीष, अमन पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें से पुलिस ने मंगलवार की सुबह आरोपित बिमल, अमन, कुक्कू, शिवलाल व दीपक को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

हिंदू पक्ष के नरेंद्र की भी पुलिस को मिली है शिकायत, सभी के मैडिकल का इंतजार

डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि गांव में फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। मुस्लिम पक्ष की ओर से कमालदीन की ओर से शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है। जबकि गांव के नरेंद्र की ओर से भी शिकायत दी गई है। लेकिन अभी पूरे मैडिकल नहीं मिले है। उनके पास 𝟕 लोगों के मैडिकल पहुंचे है। शिकायत के अनुसार सभी के मैडिकल मिल जाने के बाद इस शिकायत पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने थाना प्रभारी पूर्ण सिंह व हैड कांस्टेबल संदीप के संस्पेंड होने की पुष्टि भी की। 











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads