कोविड के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन सबसे कारगर हथियार
सोनीपत | NEWS - उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के को-वीन पोर्टल के आधार पर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सोनीपत जिला ने उल्लेखनीय कार्य करते हुए कोविड रोधी वैक्सीन का 21 लाख से अधिक डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग व जिलावासी
बधाई
के पात्र है। उपायुक्त सिवाच ने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को रोकने के लिए वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है। जिला में कोविड रोधी टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 62 टीकारकरण बनाए गए है जहां पर निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अब तक कोविड टीकाकरण नहीं करवाया या जिनकी दूसरी डोज लगनी है। वह सभी अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अवश्य करवाएं क्योंकि कोविड का खतरा अभी टला नहीं है। अब भी हमें सतर्क रहने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बचने की जरूरत है ताकि वायरस ना फैल सके।उपायुक्त ने कहा कि जिला में अब तक 21 लाख 23 हजार 480 टीकारकरण हो चूका है। जिले में 12 लाख 48 हजार 453 को लगी पहली व 08 लाख 69 हजार 178 को लगी दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके अलावा 5849 लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है जिसमें हैल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कोमोरबिडीटी से प्रभावित बुजुर्ग शामिल हैं।