सरकार का प्रयास - लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना रहे : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
पानीपत | NEWS - उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को पानीपत के लघु सचिवालय में आयोजित जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की । इस बैठक में 15 शिकायतें रखी गई जिनमें से उन्होंने मौके पर ही 9 शिकायतों का निपटान करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को लम्बित पड़ी शिकायतों पर भी आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 3 मामलो में जांच कमेटियां गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और एक मामले में आरोपी कर्मचारी को तत्काल नियम-7 के तहत चार्ज सीट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि लोगों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना रहे। इस मौके पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, इसराना के विधायक बलबीर बाल्मिकी, मेयर श्रीमति अवनीत कौर, जजपा नेता देवेन्द्र कादियान, उपायुक्त सुशील सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन व जिला के वरिष्ठ अधिकारी एवं विभागों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।
READ ALSO - Rewari - पंजाब व यूपी के कर्मचारियों व श्रमिकों के लिए मतदान का दिन होगा पेड-हॉलिडे