अवैध शराब बेचने वालो पर पुलिस का डंडा
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता चमकौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गाेयल ने नशा तस्करों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। हर थाना पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि वे नशा तस्करी करने वालों को काबू कर उन पर केस दर्ज करें। जनवरी माह में पुलिस ने 112 लोगों को अवैध शराब बेचने के आरोप में काबू किया। पुलिस ने उनके पास से 1235 बोतल अवैध देसी शराब की पकड़ी है। 11 बोतल अंग्रेजी शराब और 19 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बहुत से लोग चोरी छिपे अवैध शराब बेचते हैं। जोकि पूरी तरह से गैर कानूनी है। पुलिस की अब इन पर नजर है। जहां पर भी पुलिस को पता चल रहा है कि यहां पर अवैध शराब बेची जा रही है वहां पर पुलिस की टीम रेड कर रही है। लगातार रेड की वजह से ही एक माह में इतने लोग गिरफ्तार हुए। उन्होंने कहा कि जनता पुलिस का सहयोग करे। अगर उनके एरिया में कोई अवैध शराब बेच रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दे। पुलिस तुरंत एक्शन लेगी।