लूट का आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा - 2 की टीम ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली की एक युवक तिकोनी चौक जगाधरी में घूम रहा है जो वारदात को अंजाम दे सकता है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक महरूफ अली, एएसआई रोहन, विपिन संजीव की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिसकी पहचान टोपरा खुर्द निवासी संजय पुत्र श्यो राम के नाम से हुई। उप निरीक्षक महरूफ अली ने बताया कि आरोपी ने अपने साथी प्रिंस उर्फ मोगली के साथ मिलकर 24 दिसंबर 2021 को जिला जेल के नजदीक वासुदेव कॉलोनी निवासी धर्मबीर के सिर में डंडा मारकर उसे घायल कर दिया और उसके पास से ₹8000 नगदी व एक मोबाइल छीनकर फरार हो गए। आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और पीछे से धर्मवीर के सिर में डंडा मार दिया। यह मामला संबंधित थाने में दर्ज है आरोपी के खिलाफ पहले भी एक मामला दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रिंस चोरी के मामले में जेल में बंद है। जल्द ही उसे प्रोडक्शन रिमांड पर लिया जाएगा।