Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- तापमान बढ़ने से गेहूं की फसल को नुकसान की संभावना, भरपाई करे सरकार: सैलजा

𝐈𝐧 𝐚 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐝 𝐡𝐞𝐫𝐞, 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐞𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐅𝐂𝐈 𝐊𝐚𝐢𝐭𝐡𝐚𝐥/𝐊𝐮𝐫𝐮𝐤𝐬𝐡𝐞𝐭𝐫𝐚, 𝐢𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐦𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬, 𝐰𝐡𝐨 𝐛𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐰𝐡𝐞𝐚𝐭 𝐜𝐫𝐨𝐩 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐫𝐚𝐢𝐧 𝐦𝐚𝐫𝐤𝐞𝐭𝐬 𝐥𝐨𝐜𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐚𝐭 𝐏𝐞𝐡𝐨𝐰𝐚, 𝐃𝐡𝐚𝐧𝐝, 𝐏𝐮𝐧𝐝𝐫𝐢, 𝐊𝐚𝐮𝐥, 𝐏𝐚𝐢, 𝐒𝐨𝐥𝐮𝐦𝐚𝐣𝐫𝐚, 𝐆𝐮𝐦𝐭𝐡𝐚𝐥𝐚 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐭𝐫𝐚𝐧𝐬𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐰𝐡𝐞𝐚𝐭 𝐜𝐫𝐨𝐩 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐢𝐥𝐨 𝐩𝐥𝐚𝐧𝐭 𝐚𝐭 𝐒𝐨𝐥𝐮𝐦𝐚𝐣𝐫𝐚. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐦𝐨𝐯𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐰𝐚𝐬 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐥𝐞𝐭𝐞𝐥𝐲 𝐚𝐧𝐭𝐢-𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫. 𝐓𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐭𝐚𝐤𝐞𝐧 𝐚 𝐝𝐚𝐧𝐠𝐞𝐫𝐨𝐮𝐬 𝐬𝐭𝐞𝐩 𝐭𝐨𝐰𝐚𝐫𝐝𝐬 𝐞𝐥𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐒𝐏 𝐦𝐚𝐧𝐝𝐢𝐬. 𝐖𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐬𝐭𝐞𝐩 𝐨𝐟 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭, 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬, 𝐥𝐚𝐛𝐨𝐫𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐫𝐚𝐝𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐯𝐞𝐫𝐠𝐞 𝐨𝐟 𝐫𝐮𝐢𝐧. 



चंडीगढ़।। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार अपने हर फैसले से किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है। मंडियों को अडानी के साइलो प्लांट से जोड़ना किसान विरोधी कदम है। इस सरकार द्वारा किसानों के अधिकारों को पूंजीपतियों के हाथों बेचने की साजिश को कांग्रेस पार्टी कभी कामयाब नहीं होने देगी। कहा है कि प्रदेश में बढ़ते तापमान के कारण गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है, सरकार इसके लिए किसानों को मुआवजा देने की योजना बनाए।

कहा कि एफसीआई कुरुक्षेत्र / कैथल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पिहोवा, ढांड, कौल, पाई, सोलू माजरा, पूंडरी, गुमथला आदि अनाज मंडियों में अपनी गेहूं की फसल लाने वाले किसान इस सीजन में अपनी गेहूं की फसल को सोलू माजरा स्थित साइलो प्लांट में पहुंचाएं। सरकार का यह कदम पूरी तरह से किसान विरोधी है। सरकार ने एमएसपी मंडियों को खत्म करने की दिशा में एक खतरनाक कदम बढ़ाया है। सरकार के इस कदम से किसान, मजदूर और व्यापारी बर्बादी के कगार पर पहुंच जाएंगे।

कहा कि साइलो प्लांट तक फसल पहुंचाने में किसानों का खर्च बढ़ेगा और उनका समय बर्बाद होगा। भाजपा सरकार किसानों के हितों को पूंजीपति घरानों के हाथों गिरवी रख रही है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। कृषि विरोधी काले कानूनों को लागू करवाने में नाकाम रही इस सरकार का मंडियों को खत्म करने की दिशा में यह एक और कदम है। कांग्रेस पार्टी सरकार के इन मंसूबों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।

There is a possibility of damage to the wheat crop due to increase in temperature, the government should compensate

On the other hand, Kumari Selja said that the standing crops of the farmers were repeatedly damaged due to accumulation of rain water and hailstorm, but no representative of the government reached to heal their wounds. Now in the month of March, there was a sudden increase in the temperature. Due to this, there was an estimate of 10 to 30 percent loss to wheat crop in different areas of the state. Due to the sudden increase in temperature, the wheat grain will become shriveled and the yield will be less. This will have a direct impact on the income of the farmer and his expenses will also become difficult to meet. In such a situation, the state government should make a plan to compensate the farmers for the damage caused to the crops with immediate effect.

तापमान बढ़ने से गेहूं की फसल को नुकसान की संभावना, भरपाई करे सरकार

वहीं, कुमारी सैलजा ने कहा कि बरसाती पानी जमा होने व ओलावृष्टि के कारण किसानों की खड़ी फसल को बार-बार जबरदस्त नुकसान हुआ, लेकिन उनके घावों पर मरहम लगाने के लिए सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं पहुंचा। अब मार्च के महीने में अचानक से तेजी से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इससे प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में गेहूं की फसल में 10 से 30 प्रतिशत तक के नुकसान का अनुमान है। अचानक तापमान बढ़ने से गेहूं का दाना पिचक जाएगा और पैदावार कम होगी। इसका सीधा असर किसान की आमदनी पर पड़ेगा और उसके खर्चे भी पूरे होने मुश्किल हो जाएंगे। ऐसे में प्रदेश सरकार तुरंत प्रभाव से फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा प्रदान करने की योजना बनाए।

 















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads