पिछले दो सालों में कोरोना का प्रभाव हर सेक्टर पर पड़ा
Haryana Budget Session - बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जवाब
हम अंतिम व्यक्ति तक पहुंच नहीं, बल्कि अपनी शुरुआत ही अंतिम व्यक्ति से कर रहे हैं
पिछले दो सालों में कोरोना का प्रभाव हर सेक्टर पर पड़ा
हमने बजट बनाने से पहले 550 के करीब लोगों से परामर्श लिया और बजट के बाद कमेटी बनाकर उस पर चर्चा की
बजट का साइज सीमित है, हमें उसी बजट को अलग अलग तरीके और जगहों पर इस्तेमाल करना होगा
कमेटी नंबर 2 को योजना विभाग से सुझाव मिला, वित्त विभाग में बजट की मानिटरिंग के लिए तकनीक विकसित करने का प्रयास करेंगे
एसवाईएल के लिए कहा गया कि इसके लिए पैसा नहीं रखा गया, लेकिन उन्होंने बजट नहीं पढ़ा, बजट में 100 करोड़ रूपये एसवाईएल के लिए
प्रति व्यक्ति की आय कुल जीडीपी के हिसाब से तय होती है लेकिन इसके पैमाने पर चर्चा होनी चाहिए
कर्ज पर हम जीडीपी की सीमा के अंदर हैं, केंद्र सरकार की सीमा के हिसाब से भी हम बेहतर
कर्ज का फर्ज का बजट, सीमाओं में रहकर प्रदेश के लिए भला करेंगे
बजट का पैसा ना मेरा, ना आपका, जनता का पैसा है जनता को देंगे
22 जनवरी 2007 को मीटिंग हुई, जब भूपेंद्र हुड्डा सीएम और मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब ये तय हुआ कि अब तक के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दी और नए कर्मचारियों को नई पेंशन फंड बनाकर दी
सरकार ने एनपीएस अपना हिस्सा 10 की बजाय 14 फीसदी किया
हम अंत्योदय की बात करते हैं, जाति-पाती की नहीं
4,50000 परिवार ऐसे मिले जिनके वार्षिक आय 1लाख से नीचे, उनको 1 लाख 80 हजार तक लेकर जाएंगे
SC, ST कंपोनेट में 5000 करोड़ से ज्यादा रखा
लाभार्थी को जिस दिन शादी होगी उसी दिन उसका पंजीकरण करके, सरकारी सहायता देंगे
हमे सेहत को सही रखने के लिए आर्गेनिक खेती पर आना होगा, 100 कलस्टर 25 एकड़ प्रति कलस्टर पर पायलट प्रोजेक्ट लाएंगे जिनकी 3 साल की हानि हम वहन करेंगे
पशु अस्पतालों के नवीनीकरण का बजट बढ़ाया
शिक्षा का बजट 17 फीसदी से बढ़ाया, 138 संस्कृति माडल स्कूल खोले हैं जिनको 500 तक लेकर जाएंगे
विधार्थियों को 5 लाख टेबलेट दिए जाएंगे, मेवात में इसी सत्र से शिक्षकों की संख्या को बढ़ाएंगे
दादरी जिले में डाइट खोला जाएगा
सभी स्कूलों में रूफ टॉप सोलर सिस्टम लगाएंगे
स्वास्थ्य का बजट बढ़ाकर किया 8925 करोड़
AIIMS का सारा विषय केंद्र का है, अभी तक 13 मेडिकल कालेज चल रहे, 8 की कंस्ट्रक्शन जारी
युक्रेन से आए बच्चों की इनटर्नशिप केंद्र कराएगी, उनको आनलाइन शिक्षा शुरू करेंगे
1 लाख 80 हजार तक के सभी परिवारों को आयुष्मान भारत में जोड़ा जाएगा
पूरे देश में आंगनबाड़ी, NHM का मानदेय सबसे ज्यादा हरियाणा में
कुछ आंगनबाड़ी को प्ले वे स्कूल में बदला
23000 परिवार ऐसे निकले जिनको पेंशन मिलनी थी, लेकिन मिल नहीं पाई, 31 मार्च तक उनकी वेरिफिकेशन कराकर नए वर्ष में पेंशन देंगे
पिछली बार से 37 फीसदी बजट खेलों का बढ़ाया
5 नए उद्योगिक क्षेत्र हथीन और पलवल में बनेंगे
140 ब्लाक में 140 कलस्टर बनाएंगे
महेंद्रगढ़ के खुडाना में IMT बनाएंगे
अनुसुचित जाति के उद्यमी के लिए 10 फीसदी की छूट देंगे
वैगी (विधायक आदर्श ग्राम योजना) इस साल से शुरू होगी
READ ALSO - Chandigarh- तापमान बढ़ने से गेहूं की फसल को नुकसान की संभावना, भरपाई करे सरकार: सैलजा