Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- खुशखबरी: विद्यार्थियों को मई तक मिल जाएंगे फ्री टैबलेट: कंवरपाल

टेबलेट उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 620 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे ताकि 10वीं से 12 वीं का कोई भी विद्यार्थी इस सुविधा से वंचित ना रह सके !


चंडीगढ़ / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा है कि अगले शैक्षणिक सत्र के दौरान राजकीय विद्यालयों में सेकेंडरी कक्षा में पढ़ रहे 𝟓 लाख से अधिक विद्यार्थियों को पहले से लोड की गई पठन सामग्री व पर्सनलाइज्ड अडैपटिव लर्निंग सॉफ्टवेयर युक्त और निशुल्क इंटरनेट डाटा सहित टैबलेट  विद्यार्थियों को मई 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक दिए उपलब्ध करवाए जाएंगे।

यह जानकारी कंवरपाल ने आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए दी ।

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सभी विद्यार्थियों को टेबलेट उपलब्ध करवाने के लिए लगभग 𝟔𝟐𝟎 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे ताकि 𝟏𝟎वीं से 𝟏𝟐 वीं का कोई भी विद्यार्थी इस सुविधा से वंचित ना रह सके।

उन्होंने बताया कि कोविड-𝟏𝟗 के चलते शिक्षण अधिनियम प्रक्रिया के मायने बदले हैं तथा शिक्षण प्रशिक्षण समावेशी रूप शिक्षा के रूप में उभर कर आई है। इसलिए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के दसवीं से बारहवीं में पड़ने वाले सभी विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट देने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम से हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को डिजिटल ऑनलाइन शिक्षा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसका मूल उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों ,जो आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग से हैं तथा जो स्मार्टफोन एवं टेबलेट इत्यादि उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं है, की डिजिटल शिक्षा के अंतर से न्यूनता लाना है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इन विद्यार्थियों को दिए जाने वाले टेबलेट में डिजिटल सामग्री, ई पुस्तकें, विभिन्न प्रकार के परीक्षण वीडियो और सरकारी विद्यालयों में कक्षा वार पाठ्यक्रम से जुड़ी संबंधित सामग्री उपलब्ध होगी जो कि ना केवल विद्यार्थियों को घर से ही सुविधा पूर्वक विभिन्न विषयों को सीखने में मददगार होंगे बल्कि उन्हें ऑनलाइन सीखने और परीक्षा में भी मदद करेंगे। 

 गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के कारण बहुत बड़ी समस्या अचानक वहां पढ़ रहे हमारे विद्यार्थियों के सामने आ गई थी. उसमें हमारे देश के लगभग 18,000 से 19000 विद्यार्थी थे..

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिले में किए गए सर्वे व राइट आफ-वे के आधार पर नाबार्ड व स्टेट फंड के माध्यम से सड़कों के सुधारीकरण के लिए प्रोजेक्ट बनाए गए हैंजिसके तहत सड़कों को 12 फीट से 18 फीट तक किया जाएगा और सुदृढ़ीकरण का काम भी किया जाएगा. इसी श्रृंखला में रविवार को उप मुख्यमंत्री ने जिला सिरसा की विभिन्न सड़कों के लिए साढ़े 46 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया.. 

 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ शुरू करने की घोषणा. मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी योजना’ नामक इस नई योजना के तहत समाज के पांच अनुभवी व्यक्तियों को हर सौ परिवारों के ऊपर सारथी लगाया जायेगा जोकि इन परिवारों के लिये सारथी बनकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करेंगे और ये लोग यह देखरेख भी करेंगे कि यह परिवार काम कर रहे हैं या नहीं






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads