Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- मोटरसाईकिल चोरी करनें वाले 2 गिरोह का किया पर्दाफाश, 7 आरोपी काबू, चोरी की 20 मोटरसाईकिल बरामद

 𝐂𝐑𝐈𝐌𝐄 𝐁𝐑𝐀𝐍𝐂𝐇 𝐍𝐄 𝐌𝐎𝐓𝐎𝐑𝐂𝐘𝐂𝐋𝐄 𝐂𝐇𝐎𝐑 𝐆𝐈𝐑𝐎𝐇 𝐊𝐀 𝐊𝐈𝐘𝐀 𝐏𝐀𝐑𝐃𝐀𝐅𝐀𝐒𝐇


पचंकूला।। पचंकूला में DCP मोहित हांडा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच इंचार्ज DSP अमन कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्य ASI प्रदीप कुमार, PSI सतीश कुमार, ASI रमेश कुमार, मुख्य सिपाही गोपाल सिंह, मुख्य सिपाही जितेन्द्र पाल तथा सिपाही साहिल द्वारा गहनता से छानबीन करते हुए पचंकूला शहर व ट्राई सिटी के अलग- अलग 2 स्थानों से मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 गिरोह का पर्दाफाश किया। जिस गिरोह के 7 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान

 1. सुनील उर्फ मन्नी पुत्री श्री दासी राम वासी जोगिवाडा मौहल्ला अम्बाला सिटी हाल हाउंसिग बोर्ड कालौनी सेक्टर 08 अम्बाला सिटी

2. रमनदीप पुत्र स्व.श्री सतीश कुमार वासी अर्जुन नगर महस्या मौहल्ला कैथल हाल सेक्टर 22 बी चण्डीगढ,

3. कुलबीर सिंह उर्फ मिन्टा पुत्र स्व. मलकीत सिंह वासी सिघंवाला शिवालिक कालौनी अम्बाला सिटी,

जानकारी के मुताबिक दिनांक 𝟏𝟖.𝟎𝟑.𝟐𝟎𝟐𝟐 को स.उप.नि. प्रदीप कुमार न. 𝟓𝟓 नें आरोपी सुनील उपरोक्त को मुकदमा न. 𝟒𝟑𝟔 दिनाक 𝟐𝟕.𝟏𝟎.𝟐𝟎𝟐𝟏 धारा 𝟑𝟕𝟗 भा.द.स. थाना सेक्टर 𝟎𝟓 में गिरफ्तार कर दिनांक 𝟏𝟗 मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟐 को माननीय अदालत पेश कर 𝟐 दिन के रिमांड पर लिया था। जिसमें  आरोपी द्वारा दिनांक 𝟐𝟕.𝟏𝟎.𝟐𝟎𝟐𝟏 को उपरोक्त वारदात में विशाल मेगा मार्ट की पार्किग में खडी वर्ना गाडी का शीशा तोडकर चोरीशुदा बैग की रिकवरी व उसके साथी वारदात में रमनदीप उपरोक्त की गिरफ्तारी की जानी थी। 

जो दौरानें रिमांड दिनांक 𝟐𝟎.𝟎𝟑.𝟐𝟎𝟐𝟐 को आरोपी रमनदीप को गिरफ्तार किया गया। तथा इनकी पुछताछ में सामनें आया कि उपरोक्त दोनों चोरो नें अम्बाला, कुरुक्षेत्र, चण्डीगढ व पचंकूला से काफी मोटरसाईकिल व एक्टिवा भी चोरी कर रखी है जिस पर पी.एस.आई सतीश कुमार मुकदमा न. 𝟏𝟏𝟑 दिनांक 𝟏𝟎.𝟎𝟑.𝟐𝟎𝟐𝟐, धारा 𝟑𝟕𝟗 भा.द.स. थाना सेक्टर 𝟎𝟓 में उपरोक्त दोनो आरोपियान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड पर लेकर आरोपियान द्वारा अपनें सह साथी कुलबीर उर्फ मिन्टा (मिस्त्री) उपरोक्त को गिरफ्तार कर कुल चोरीशुद्वा 𝟗 मोटरसाईकिल बरामद की है। 

तथा इसी प्रकार दिनांक 19.03.2022 को मुख्य सिपाही गोपाल द्वारा नाकाबंदी के दौरान आरोपियान

1. विकास उर्फ रोहित उर्फ बकरा पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी मकान 1735 बी-2, बिटना कलौनी थाना पिन्जोर

2. भरत उर्फ नेपाली पुत्र जगंबहादूर वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जौर को मुकदमा नम्बर 𝟏𝟎𝟖, दिनांक 𝟎𝟏.𝟎𝟑.𝟐𝟎𝟐𝟐, धारा 𝟑𝟕𝟗 भा.द.स. थाना पिन्जोर पचंकूला गिरफ्तार कर चोरीशुद्वा मोटरसाईकिल बरामद की थी जिस पर उपरोक्त आऱोपियान नें अपनें साथियो धीरज उर्फ शल्लू वा कमल उर्फ धौता बारें बतलाया था जिस पर दिनांक 𝟏𝟗.𝟎𝟑.𝟐𝟎𝟐𝟐 को स.उप.नि. प्रदीप कुमार द्वारा मुकदमा न. 𝟓𝟓 दिनांक 𝟏𝟒.𝟎𝟑.𝟐𝟎𝟐𝟐, धारा 𝟑𝟕𝟗/𝟐𝟎𝟏/𝟒𝟏𝟏 भा.द.स. थाना कालका जिला पचंकूला में उपरोक्त दोनो आरोपियान नें वारदात को गिरफ्तार किया गया।

3. धीरज पुत्र शल्लू पुत्र जितेन्द्र कुमार वासी मकान 2290 बी-2 सैणी मौहल्ला थाना पिन्जोर जिला पचंकूला ।

4. कमल उर्फ धौता पुत्र गुरनाम सिह वासी मकान 2246, सैणी मौहल्ला पिन्जौर को गिरफ्तार किया है।

तथा उपरोक्त चारो आरोपियान से कालका, पिन्जौर, परमाणु व बलटाना से अलग-𝟐 जगहो से चोरी शुद्वा 𝟏𝟏 मोटरसाईकिल बरामद की है तथा अन्य मोटरसाईकिल भी बरामद करनी अभी बकाया है जो अब तक दोनो गैंग के सभी आरोपियान से कुल 𝟐𝟎 चोरी शुद्वा मोटरसाईकिल बरामद की चुकी है। 













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads