हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं !
रादौर।। यमुना नदी के नगली घाट पर ओवरब्रिज के निर्माण में प्रयोग हो रहे सीमेंटड गाडर को ले जाते हुए हादसा हो गया। जिसमें सिमेंटड गाडर ट्राले से फिसलकर पास खड़े पानी के टैंकर पर जा गिरा और अनियंत्रित होकर ट्राला भी पलट गया। समय रहते ट्राले के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
गनीमत रही कि उस समय टैंकर में भी कोई मौजूद नहीं था। जिससे कि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। हालांकि हादसे के कारण ओवरब्रिज का निर्माण कर रही कंपनी को लाखों को नुकसान पहुंचा है। ज्ञात हो कि यमुनानदी के नगली घाट पर इन दिनों ओवरब्रिज के निर्माण का कार्य चल रहा है। कंपनी की ओर से ओवरब्रिज के निर्माण के लिए पिल्लर पहले ही यमुनानदी में खड़े कर दिए गए है। अब इन पिलरों पर सीमेंटड गाडर रखने का कार्य किया जा रहा है।
कंपनी की ओर से इन भारी भरकम गाडर को नदी के बाहर बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसकी लंबाई करीब 𝟑𝟔 मीटर है। जिसके निर्माण पर करीब 𝟏𝟎 से 𝟏𝟐 लाख रूपए का खर्च भी आता है। पिल्लरों पर रखने के लिए इन गाडर को क्रेन की मदद से बडे ट्राले में लोड़ कर ले जाया जाता है। जिसके बाद इन्हें पिलरों पर फिट किया जाता है। देर शाम कंपनी के कर्मचारी ऐसा ही कर रहे थे। तभी लिफ्ट करते हुए अचानक एक गाडर फिसल गया और ट्राला भी अनियंत्रित हो गया। जिससे गाडर पास खड़े पानी के टैंकर पर पलट गया। लेकिन सौभाग्य से इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।