छात्रों को कोर्स पूरा करने के लिए अब कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा. इसी के चलते वे अब कभी सांसद सुनीता दुग्गल से मुलाकात करते हैं तो कभी जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला से. आज सिरसा जिला छात्रों ने एकत्रित होकर उपायुक्त डा. अजय सिह तोमर से मुलाकात की !
सिरसा।। रूस-यूक्रेन जंग का आज
27वां दिन है। पिछले 26 दिनों से रूस लगातार यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर बमबारी
और मिसाइल हमले कर रहा है। इन हमलों में अबतक हजारों यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके
हैं और यूक्रेन के ज्यादातर शहर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। लोग अपनी जान बचाते
हुए पड़ासी देशों में पलायन कर रहे हैं।
वहीं, रूस-युक्रेन युद्ध की मार छात्रों पर पड़ रही है। हालांकि युक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र कोर्स बीच में छोड़कर वापिस लौट चुके हैं। लेकिन अब उन्हें कोर्स पूरा होने की चिंता सता रही है। किसी छात्र का एक माह का कोर्स बाकी था तो किसी का एक साल का। किसी ने कोर्स शुरू ही किया था। युद्ध की विभिषिका के बीच सभी को जान बचाकर वापिस लौटना पड़ा। अब उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।
छात्रों को कोर्स पूरा
करने के लिए अब कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा। इसी के चलते वे अब कभी सांसद सुनीता
दुग्गल से मुलाकात करते हैं तो कभी जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला से। आज सिरसा जिला
छात्रों ने एकत्रित होकर उपायुक्त डा. अजय सिह तोमर से मुलाकात की। उन्हें
मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा और अलग - अलग मेडिकल कालेजों में दाखिला
दिलवाकर उनका कोर्स पूरा करवाने की मांग की है। उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि
शीघ्र ही इस विषय पर पॉलिसी बना दी जाएगी और युक्रेन के लौटे छात्रों के वैल्फेयर
में कार्य किया जाएगा।
उपायुक्त डा. अजय सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज युक्रेन के लौटे छात्रों का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिले हैं। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उन्हें दिया गया है। छात्रों का कहना है कि युक्रेन में कोर्स बीच में छोड़कर लौटे हैं ऐसे में अब देश के कालेज में उनका कोर्स पूरा करवाया जाएगा। उनसे ली जाने वाली फीस में रियायत दी जाए। ताकि उनका भविष्य अंधकारमय न हो।
छात्रा प्रगति व मानसी ने मीडिया को बताया कि देशभर के कई राज्यों की सरकार छात्रो के साथ बैठक कर उनकी समस्या का समाधान करवा रही हैं। हरियाणा - पंजाब में ऐसा नहीं हो रहा। उनकी मांग है कि यूक्रेन से लौटे छात्रों के साथ हरियाणा सरकार बैठक करे और समस्याओं का समाधान करवाए। उनकी पढ़ाई बाधित हो रही हैं। युद्ध के चलते वे ऐसे मोड़ पर पहुंच चुके हैं कि आगे कुछ दिखाई नहीं देता। सरकार उनकी मदद करे और उनकी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करवाए। कल भी सासंद सुनीता दुग्गल और जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला से मिले थे। उन्होंने भी आश्वासन दिया था। आज उपायुक्त ने भी सरकार की ओर से उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।