Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Panchkula- अंबाला रेंज की आयुक्त ने रबी-2022 की फसल को लेकर चारो तहसीलों के कई गांवों का दौरा कर गिरदावरी की करी पड़ताल

राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई गिरदावरी से संतुष्ट नजर आयी आयुक्त !


पंचकूला।। अंबाला मंडल की आयुक्त रेणू फुलिया ने रबी-2022 की फसल की गिरदावरी की पड़ताल को लेकर जिला की चारो तहसीलों के कई गांवों का दौरा कर गिरदावरी की पड़ताल की। इस अवसर पर उपायुक्त महावीर कौशिक भी उपस्थित थे।

श्रीमती फुलिया ने तहसील रायपुररानी के गांव शाहजहांपुर, अलीपुर और गनौली में गेहूं की फसल की गिरदावरी की पड़ताल की। इसके उपरांत उन्होंने बरवाला खण्ड के गांव भगवानपुर, रायपुर उर्फ सुंदरपुर, खटौली, पंचकूला के गांव दबकोरी, रत्तेवाली व जसवंतगढ़ में भी गिरदावरी की पड़ताल की।

रायपुररानी के तहसीलदार वीरेंद्र गिल ने आयुक्त को गिरदावरी की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आयुक्त को बताया कि रबी फसल की गिरदावरी1 फरवरी से 5 मार्च को पूरी की गई थी। आयुक्त ने मौके पर ही खसरे व दस्तावेजों से गेहूं की खड़ी फसल का मिलान किया और उन्होंने तहसीलदार व कानूगो व पटवारी द्वारा की गई गिरदावरी पर संतुष्टि जाहित की।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार स्नेहा, नायब तहसीलदार हरदेव सिंह, कानूगो मदन, एसके रणबीर देसवाल, पटवारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

 










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads