जिला में मनाया गया पुलिस उपस्थिति दिवस तथा सीलिंग प्लान के तहत लगाए गए नाके
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सीलिंग प्लान के आदेश जारी किए। स्वयं पुलिस अधीक्षक, कलानौर, जठलाना, रादौर, यमुनानगर, जगाधरी, मधु चौंक, कन्हैया चौंक व कमानी चौंक का दौरा करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपराध रोकने के दिशा-निर्देश दिए। अग्रसेन चौंक पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत स्थाई नाके लगाए गए हैं। सभी डीएसपी, एसएचओ और दूसरे स्टाफ को अपने नाकों की जानकारी है, जैसे ही सीलिंग प्लान के आदेश होते हैं यह अधिकारी कर्मचारी अपने नाके पर तैनात होकर जांच शुरू कर देते हैं।
WATCH VIDEO -