बचपन से ही उद्यम सिंह क्रांतिकारी विचारों वाले थे !
रादौर / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦
शहीद उद्यम सिंह का शौर्य दिवस समारोह शहीद उद्यम सिंह कांबोज धर्मशाला रादौर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधान राजेंद्र रादौरी व उप प्रधान हेमराज कुंजल ने की। कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि सुभाष कांबोज वशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ शहीद उद्यम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि बचपन से ही उद्यम सिंह क्रांतिकारी विचारों वाले थे। शहीद उधमसिंह ने जलियावाला बाग हत्याकांड के दोषी जरनल डायर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। 1919 में बैशाखी वाले दिन जब जरनल डायर ने मासूम लोगों के ऊपर गोलियां चलाई थी, तो तभी उधमसिंह ने प्रतिज्ञा ली कि वह एक दिन जरनल डायर को मौत के घाट उतारकर इसका बदला लेगा। कांग्रेस पार्टी ने शहीदों व क्रांतिकारियों के इतिहास को दबाकर रखने का कार्य किया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी अब देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों के इतिहास को देश के सामने लाने का कार्य कर रही है। देश की आजादी में क्रांतिकारी वीरों की अग्रणी भूमिका रही है। जिन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने का कार्य किया था। उन क्रांतिकारी वीरों को सम्मान देने के लिए भाजपा पार्टी हर भरसक प्रयास कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने धर्मशाला में लंगर हॉल बनाने के लिए पांच लाख रूपए की ग्रांट राशि देने की भी घोषण की।
मौके पर पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, मान सिंह आर्य, कमल चमरोड़ी, मांगेराम मारूपुर, प्रदीप कांबोज, जयप्रकाश कांजनू, विपिन चमरोड़ी, जतिन कांबोज, शिव कुमार संधाला, विनोद सिंगला, हैप्पी खेड़ी, वेदप्रकाश, हरपाल बकाना, सतीश सैनी, संदीप सैनी, सचिन कांजनू व अखिल इत्यादि मौजूद रहे।