Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- एटीएम चोरी कर खाते से निकाले 10 हजार रुपये

गांव में बढ़ा चोरों का आतंक


रादौर / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के भगवानपुर गांव में एक महिला के घर से एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। जिसके बाद चोरों ने उस एटीएम कार्ड की मदद से उसमें से 10 हजार रूपए की राशि निकाल ली। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457 380 आईपीसी में केस दर्ज किया है। 

शिकायत में क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी महिला ने सुरजीत कौर ने बताया कि उसका पति व उसके बच्चे इटली में रहते है। वह यहां गांव में घर पर अकेली रहती है। 24 फरवरी की रात करीब साढे 11 बजें वह अपने कमरे में सो रही थी। तभी उसे घर के बाहर थोड़ी आवाज सुनाई दी। जब उसने उठकर देखा तो अज्ञात व्यक्ति उसके घर की दीवार फांदकर बाहर भाग रहा था। जिसके बाद उसने अपने पड़ोसियों को मौके पर बुलाया और मामले की जानकारी अपनी पति को दी। उसके पति ने उसे बताया कि अभी उसके खाते से 10 हजार रूपए  की राशि निकलने का मैसेज उसके मोबाइल फोन पर आया है। उसने कमरे में जाकर एटीएम कार्ड चैक किया, तो बैड के अंदर जिस बैग में एटीएम कार्ड व बैंक पासबुक थी वह गायब मिला। एटीएम कार्ड का पिन नंबर भी उसी बैग में था।  




सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव खत्म हुए एक हफ्ते भी नहीं बीते और 6 करोड़ वेतनभोगियों को सरकार ने ‘होली का तोहफा’ दे दिया है. PF की ब्याज दर घटा कर 8.1% करने का प्रस्ताव पारित कर EPFO ने 40 सालों में सबसे कम ब्याज दर देने का फैसला किया है. सरकार की यह ‘दोहरी नीति’ इस महंगाई में कर्मचारियों को ‘दोहरी मार’ दे रही है..  


नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा तस्करों पर धरपकड़ करने के लिए पुलिस ने पूर्ण रूप से शिकंजा कसा हुआ है. इसी कड़ी में कार्य करते हुए पुलिस चौकी हमीदा ने हमीदा हेड से दो युवकों को 22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब ण्‍क लाख बताई जा रही है.. 


हरियाणा सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्सफिल्म पर राज्य जीएसटी की प्रतिपूर्ति के संबंध में निर्देश जारी किए हैं. राज्य के सभी डीईटीसी (एसटी) को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि इन निर्देशों को अपने संबंधित जिलों के सिनेमा थिएटरों को संप्रेषित किया जाए और 14 मार्च, 2022 को अनुपालन रिपोर्ट भेजी जाए..



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads