शातिर बाइक चोर गिरफ्तार - बाइक चोरी की तीन वारदातों का हुआ खुलासा
यमुनानगर | NEWS - एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है। आरोपी बाइक चोरी करने के बाद उसके स्पेयर पार्ट बेचने का काम करता था ताकि किसी को शक ना हो। लेकिन वह अग्रसेन चौक से बाइक के स्पेयर पार्ट बेचने जाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक के स्पेयर पार्ट लेकर अग्रसेन चौक से होता हुआ उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल राणा, राजेश कुमार, कमल, रविंदर, लाभ सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने अग्रसेन चौक पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही चोरी की बाइक पर युवक आता दिखाई दिया। टीम ने पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान डेहा बस्ती दडवा निवासी विशाल के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में चोरी की तीन बाइक का खुलासा की है। आरोपी बाइक चोरी करने के बाद उनके स्पेयर पार्ट बेचने का काम करता था। आरोपी से दो बाइक तो बरामद हो गई। लेकिन तीसरी बाइक के व्हील आरोपी ने बेच दिए। इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपी ने सितंबर माह में हुड्डा सेक्टर 17 स्थित होटल के बाहर से बाइक चोरी की। 5 जनवरी को फिर हुड्डा सेक्टर - 17 से बाइक चोरी की। उसके बाद 22 जनवरी को उसने थाना शहर जगाधरी एरिया से बाइक चोरी की। इस प्रकार आरोपी ने तीन बाइक के चोरी की हुई थी।
यह भी पढ़े - Yamunanagar - महिलाएं हर क्षेत्र में कर रहीं देश - प्रदेश का नाम रोशन : डीसी पार्थ गुप्ता