सरकार व प्रशासन विरोधी रोष भी प्रकट
यमुनानगर से रादौर तक एसके रोड के क्षतिग्रस्त होने की समस्या को लेकर भाकियू 20 मार्च को रोड जाम करेगी। इस दौरान सरकार व प्रशासन विरोधी रोष भी प्रकट किया जाएगा। जिसकी जिमेंवारी सरकार व प्रशासन की होगी। यह निर्णय भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक में लिया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप नगला व जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने की। सुभाष गुर्जर ने बताया कि यमुनानगर से रादौर तक सड़क का बुरा हाल हो चुका है। जिस कारण प्रतिदिन दुर्घटनाए हो रही है। कोई न कोई वाहन हर दिन इस मार्ग पर पलट जाता है। जिससे आर्थिक नुकसान भी हो रहा है और दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। लेकिन सरकार व प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन ने अब सड़क बनवाने का बीड़ा उठा लिया है। 20 मार्च तक सड़क ठीक नहीं हुई तो इसी मार्ग को भाकियू जाम कर अपना विरोध जताएगी। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी अपने दफ्तर में बैठे रहते हैं। जिन्हें किसी की सुरक्षा व जान माल की कोई परवाह नहीं है। इस विरोध प्रदर्शन में क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में लोग भाग लेगें। इस अवसर पर जयपाल चमरोडी, विनोद डांगी, उदय सिंह कुंजल, पवन गोयल इत्यादि मौजूद थे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द
गुप्ता द्वारा लोकसभा की तर्ज पर हर वर्ष दिए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ सांसद
पुरस्कार की तरह हरियाणा विधानसभा में आरम्भ की गई सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार
देने की परम्परा के अनुसार आज विधानसभा में आरम्भ हुए बजट सत्र के पहले दिन गन्नौर
से विधायक निर्मल रानी व एनआईटी फरीदाबाद से विधायक पंडित नीरज शर्मा को वर्ष 2021 के
सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.