Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की मुलाकात

𝐓𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐠𝐢𝐚𝐧𝐭 𝐬𝐭𝐞𝐩𝐬 𝐭𝐨𝐰𝐚𝐫𝐝𝐬 𝐭𝐫𝐚𝐧𝐬𝐟𝐨𝐫𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐚 ‘𝐆𝐨 𝐆𝐥𝐨𝐛𝐚𝐥 𝐀𝐩𝐩𝐫𝐨𝐚𝐜𝐡’, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫,  𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐦𝐞𝐭 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐚𝐩𝐨𝐫𝐞’𝐬 𝐇𝐢𝐠𝐡 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚, 𝐒𝐢𝐦𝐨𝐧 𝐖𝐨𝐧𝐠 𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲.


चंडीगढ़ / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

विकास की ओर अग्रसर हरियाणा की तरफ आकर्षित होते हुए भारत में सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉग ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। 'गो ग्लोबल अप्रोचके अंतर्गत हुई यह मुलाकात बुधवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सचिवालय में हुई। 

इस मुलाकात में सिंगापुर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा में सिंगापुर की कंपनियों के लिए राज्य में निवेश के आकर्षक अवसरों के संबंध में व्यापक बातचीत की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सिंगापुर की कंपनियां हरियाणा की औद्योगिक नीतियों के अनुकूल होने के कारण प्रदेश के साथ सहयोग करने की इच्छुक हैं।

सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वॉग ने हरियाणा में सौर ऊर्जा जैसे आगामी क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं और सहयोग पर चर्चा की। वॉग राज्य में चल रहे कौशल प्रशिक्षण संस्थानों से भी प्रभावित हुए। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने वॉग को हरियाणा में शोध के उद्देश्य से अंतर-अनुशासनात्मक केंद्र की स्थापना करने जैसे विभिन्न सुझाव भी दिए।

The delegation from Singapore had an extensive dialogue with the Chief Minister, Manohar Lal regarding the lucrative opportunities in Haryana for Singapore companies to invest in the State and said that these companies are keen on collaborating with Haryana due to its industrial-friendly policies.

Wong who was appointed High Commissioner to India on June 30, 2020 had detailed discussions on various projects and collaborations in upcoming sectors like the solar energy and was impressed by the Skill Training Institutes in the State. The Chief Minister, Manohar Lal also gave various suggestions like setting up of Inter-Disciplinary Centre for research purpose in Haryana.

The High Commissioner suggested that India has a rich youth dividend and the Singapore companies can cash in on it. Among the key points discussed during the meeting, Wong gave various constructive feedbacks which were appreciated by the Chief Minister.

Sharing an anecdote, Wong said that during a virtual conference organized by the State Government in November 2020, the Singapore company representatives were surprised when the Chief Minister while addressing the conference spoke in Malay language. He said the participants of the conference were spell bound by the address of the Chief Minister. He elaborated that the Skill Training Institutes in Haryana will surely groom the youth of the State and they will be trained to work in leading industries.

The delegation appreciated the efforts of the Chief Minister, Manohar Lal in combating the COVID-19 situation. The Chief Minister said that our government has strenuously worked to ensure that every citizen of Haryana is rendered COVID-appropriate medical facilities during the COVID-crisis. He elaborated that now the COVID graph is on the decline and the situation is under control so the State Government will now give impetus to development.

उच्चायुक्त ने कहा कि भारत के पास समृद्ध युवा शक्ति है और सिंगापुर की कंपनियां इसका लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि हरियाणा के कौशल प्रशिक्षण संस्थान निश्चित रूप से राज्य के युवाओं को तैयार करेंगे और उन्हें उद्योगों में काम करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। बैठक में वॉग ने हरियाणा और सिंगापुर से जुड़े अलग-अलग विषयों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी सराहना की।

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को कोरोना महामारी के दौरान उपयुक्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत की है। अब कोरोना का ग्राफ गिर रहा है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। अब राज्य सरकार विकास को नई गति देगी। 

इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी एस ढेसीमुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकरप्रधान सचिवविदेश सहयोग विभाग योगेंद्र चौधरी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता द्वारा लोकसभा की तर्ज पर हर वर्ष दिए जाने वाले सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार की तरह हरियाणा विधानसभा में आरम्भ की गई सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार देने की परम्परा के अनुसार आज विधानसभा में आरम्भ हुए बजट सत्र के पहले दिन गन्नौर से विधायक निर्मल रानी व एनआईटी फरीदाबाद से विधायक पंडित नीरज शर्मा को वर्ष 2021 के सर्वश्रेष्ठ विधायक पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
यूक्रैन और रूस के बीच छिड़ी जंग और भयावह हालातों के बीच फंसा यमुनानगर का आदित्य सकुशल घर पहुंचा. आदित्य एमबीबीएस प्रथम वर्ष का स्टूडेंट है और ईवानो में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. वही आदित्य की सलामती की दुआएं कर रहे परिवार ने भी राहत की सांस ली. आदित्य के घर पहुंचते ही परिवार और दोस्तो ने जोरदार स्वागत किया.. 







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads