Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- क्रिकेट प्रतियोगिता: हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम ने 2 रन से जीता मैच

हरियाणा के डी.जी. विजिलेंस श्री शत्रुजीत कपूर ने इस प्रतियोगिता के फाइलन मैच में पहुचकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए !


चंडीगढ़।। हरियाणा सिविल सचिवालय और चंडीगढ़ पुलिस विभाग की टीमों के बीच पहला चेलेंजर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में खेला गया, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम ने 2 रन से जीत हासिल की।


हरियाणा के डी.जी. विजिलेंस श्री शत्रुजीत कपूर ने इस प्रतियोगिता के फाइलन मैच में पहुचकर सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें पुरस्कार प्रदान किए। हरियाणा सिविल सचिवालय के कप्तान नसीब को इस टूर्नामेंट में शानदार बॉलिंग करने के लिए बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट का अवार्ड मिला और फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी 𝟏𝟖 गेंदों पर 𝟐𝟑 रन बनाने व गेंदबाजी में तीन विकेट लेने के लिए, बेहतरीन प्रदर्शन करने पर  मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।

हरियाणा सचिवालय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग पर विजय वीर ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 𝟐𝟔 गेंदों पर 𝟑𝟕 रन व मोहित खरब ने 𝟏𝟗 रन बनाए। कप्तान नसीब ने 𝟏𝟖 गेंदों पर 𝟐𝟑 रन और नरेंद्र वर्मा ने 𝟏𝟕 गेंदों पर 𝟐𝟏 रन बनाए। हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम 𝟐𝟎 ओवर में 𝟏𝟑𝟕 रन ही बना सकी।

बल्लेबाजी करने आई चंडीगढ़ पुलिस के ओपनर बलविंदर व कपिल पुनिया दोनों 𝟏𝟏 ओवर तक अच्छा खेले और 𝟏𝟐वें ओवर में पहली विकेट गिरी। चंडीगढ़ पुलिस के कपिल पूनिया ने शानदार 𝟓𝟕 गेंदों पर 𝟔𝟑 रन बनाए। सचिवालय के प्रदीप जागलान व हनुमंत सिंह ने बोलिंग में अच्छी शुरुआत दी, आसानी से रन नही दिए। लेकिन बाद में आखिरी 𝟖 ओवरों में हरियाणा सिविल सचिवालय ने बोलिंग में शानदार वापसी करते हुए चंडीगढ़ पुलिस के 𝟖 खिलाड़ियों को आउट कर मैच में वापसी की। सुनील कुमार ने 𝟒 ओवरों में 𝟐𝟔 रन देकर चंडीगढ़ पुलिस के तीन विकट हासिल की। शानदार बॉलिंग करते हुए कप्तान नसीब ने भी 𝟒 ओवरों में 𝟐𝟔 रन देकर 𝟑 विकेट हासिल की।
 
दोनों टीमों के बीच मैच में बड़ा रोमांच चल रहा था क्योंकि आखरी ओवर में चंडीगढ़ पुलिस को 𝟏𝟎 रन की आवश्यकता थी। यह ओवर हरियाणा सिविल सचिवालय की तरफ से रविंद्र दहिया ने करवाया, जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए हरियाणा सिविल सचिवालय को 𝟐 रन से मैच में जीता दर्ज करवाई, और चंडीगढ़ पुलिस की टीम 𝟏𝟑𝟓 रन पर सिमट गई। 

एम्स-2 के सभी 11 संस्थान बनते तो हरियाणा व आस पास के लाखों लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलती- दीपेन्द्र हुड्डा 

वैध हुई 69 कॉलोनियों के विकास की शुरुआत हो गई है,  वार्ड नंबर 21 की नव स्वीकृत कॉलोनियों का 228.36 लाख रुपये की लागत से विकास होगा, कॉलोनियों में बरसाती पानी की निकासी हेतू अंडरग्राउंड पाइप लाइन एवं पेवर ब्लॉक सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास.. 

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा की मंडियों से किसानों की फसल का उठान और किसानों को फसल का भुगतान समय पर नहीं हो रहा है. सरकार के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं..










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads