Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Kurukshetra- कुरुक्षेत्र जेल में लगा प्रदेश का पहला पेट्रोल पंप, 11 और जेलों में लगेगे पंप: जेल महानिदेशक

सुबह के समय जेल बंदी और रात्रि के समय जेल कर्मी करेंगे पंप पर काम !


चंडीगढ़।। हरियाणा के जेल महानिदेशक मोहम्मद अकिल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में कुरूक्षेत्र की जेल में हरियाणा का पहला पेट्रोल, डीजल एवं सीएनजी पंप पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लगाया गया है। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अगले दो वर्षों में प्रदेश की 11 जेलों में पेट्रोल पंप स्थापित किए जाएंगें।

इस पेट्रोल पंप पर सुबह के समय जेल के बंदी और रात्रि के समय जेल कर्मी ड्यूटी करेंगे। इस पंप का नाम भी जेल पंपिंग स्टेशन रखा गया है।

मोहम्मद अकिल पेट्रोल पंप का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान महानिदेशक ने पेट्रोल पंप के प्रत्येक कक्ष और स्थापित किए गए पंप का अवलोकन किया, उनको जो कुछ खामियां नजर आई उसे दूर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। 

महानिदेशक ने इस अवसर पर कहा कि जेल विभाग की तरफ से यह पहला प्रयास है कि प्रदेश की एक जेल में पेट्रोल पंप लगाया गया है। प्रदेश की 20 जेलों में से कुरुक्षेत्र जेल पहली जेल है जहां पंप लगाया गया है, इसके बाद प्रदेश की 11 और जेलों में पंप लगाए जाएंगे। इन की सूची तैयार कर ली गई है और आगामी कार्रवाई भी जारी कर दी है।

हरियाणा सिविल सचिवालय और चंडीगढ़ पुलिस विभाग की टीमों के बीच पहला चेलेंजर्स क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला में खेला गया, जिसमें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए हरियाणा सिविल सचिवालय की टीम ने 2 रन से जीत हासिल की..

एम्स-2 के सभी 11 संस्थान बनते तो हरियाणा व आस पास के लाखों लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं मिलती- दीपेन्द्र हुड्डा 

वैध हुई 69 कॉलोनियों के विकास की शुरुआत हो गई है,  वार्ड नंबर 21 की नव स्वीकृत कॉलोनियों का 228.36 लाख रुपये की लागत से विकास होगा, कॉलोनियों में बरसाती पानी की निकासी हेतू अंडरग्राउंड पाइप लाइन एवं पेवर ब्लॉक सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास.. 










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads