15 अप्रैल तक डिजिटल एवं फॉर्म के माध्यम से की गई सदस्यता की राशि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा करवा कर रसीद प्राप्त करें- एपीआरओ हरपाल ठाकुर
जिस किसी साथी ने भी किसी भी माध्यम
से चाहे वहां डिजिटल के माध्यम से या बुक के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के सदस्य
बनाए हैं। वह साथी 15 अप्रैल
तक प्रदेश कांग्रेस में बुक जमा करके डिजिटल एवं बुक वाले मेंबर का सदस्यता शुल्क
जमा करके प्रदेश कांग्रेस से रसीद प्राप्त कर ले 15 अप्रैल के पश्चात प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर ताराचंद भगोरा सहायक प्रदेश रिटर्निंग
ऑफिसर हरपाल ठाकुर एवं विपिन नेगी की देखरेख में संगठन की चुनावी प्रक्रिया शुरू
होगी।
इसीलिए अखिल भारतीय कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं प्रदेश
रिटर्निंग ऑफिसर ताराचंद भगोरा के मार्गदर्शन में सहायक रिटर्निंग अधिकारी हरपाल
ठाकुर एवं विपिन नेगी ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता अभियान से जुड़े सभी
लोगों से अपील की है कि वह अपना सदस्यता शुल्क एवं सदस्यता की डायरी 15 तारीख तक अवश्य जमा करा दें।
हरपाल ठाकुर में जानकारी देते हुए कहा कि
यदि जो साथी डिजिटल मेंबर बन भी गए हैं और उनका सदस्यता शुल्क 15 अप्रैल तक प्रदेश कांग्रेस
कार्यालय मैं जमा कराकर यदि रसीद प्राप्त नहीं की जाएगी तो वह सदस्य संगठन के
चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं ले पाएंगे।