431 विद्यार्थियों को हेल्थकेयर, इंफ्रास्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग और पब्लिक
पॉलिसी प्रोग्राम्स में स्नातक कोर्स पास होने पर सर्टिफिकेट वितरित
किए !
डिप्टी सीएम आज शाम मोहाली स्थित एक निजी संस्थान के
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर 431 विद्यार्थियों को
हेल्थकेयर, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग और पब्लिक पॉलिसी
प्रोग्राम्स में स्नातक कोर्स पास होने पर सर्टिफिकेट वितरित किए।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वर्तमान समय में नई
प्रौद्योगिकी की चुनौतियों से पार होकर वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ आगे बढ़ना है। तेज
गति से आगे बढ़ रही इस व्यवस्था को एक विशेष कौशल की आवश्यकता है। ऐसे में अपडेट
रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में विभिन्न वैश्विक अवसर आ रहे हैं
और उन्हें ऑटोमोबाइल, ई-व्हीकल और हाइड्रो व्हीकल जैसे क्षेत्रों में पर्याप्त
संभावनाएं और मार्केटिंग में नए रुझान दिखाई दे रहे हैं।
दुष्यन्त चौटाला ने स्नातक करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस संस्थान की शिक्षा पास आऊट होने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को पेशेवर के रूप से विकसित करने में मदद करेगी और इससे देश को भी आगे बढ़ने में सहयोग मिलेगा।
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि ऐसे संस्थानों को
ब्यूरोक्रेट्स के लिए भी एक कैप्सूल कोर्स शुरू करना चाहिए ताकि वे वैश्विक बाजार
में आने वाले नए ट्रेंड्स से अपडेट रहें।
इस अवसर पर आईएसबी मोहाली कैंपस एडवाइजरी बोर्ड के चेयरमैन राकेश भारती मित्तल और डीन मदन पीलूतल्ला भी उपस्थित थे।