भाजपा महामंत्री डा. पवन सैनी
![]() |
भाजपा महामंत्री डा. पवन सैनी |
लाडवा।। पूर्व विधायक एवं भाजपा
महामंत्री डा. पवन सैनी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की
श्रृंखला में पिहोवा स्थापना दिवस जिलास्तरीय रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने
विभिन्न सडक़ों के साथ-साथ छोटी और बड़ी परियोजनाओं के लिए करीब 40 करोड़ रुपए की सौगात
दी है।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में पिहोवा स्थापना दिवस रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लाडवा में 𝟐𝟓𝟎 लाख रुपए की लागत से गांव रामशरण माजरा में सामुदायिक केंद्र, गांव बीड़ मथाना में 𝟏𝟓𝟎 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक केंद्र, लाडवा में लोक निर्माण विभाग की तरफ से 𝟗𝟎𝟎 लाख रुपए की लागत से सडक़ों का काम किया जाएगा।
लाडवा में सब डिवजीन के भवन निर्माण पर 𝟐𝟓𝟎𝟎 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, बाबैन के गांव रामशरण माजरा में राजकीय मिडिल स्कूल को सीनियर सेंकेडरी स्कूल में अपग्रेड करने पर 𝟐𝟎𝟎 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, जैसी अनेकों सौगात दी है। इसके लिए लाडवा की जनता सदैव मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आभारी रहेगी।