जस हत्याकांड। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
करनाल।। जिले के गांव कमालपुर रोड़ान में पांच वर्षीय मासूम की
हत्या का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले में महिला सहित चार लोगों को हिरासत
में लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले मृतक के परिजनों ने परिवार के ही सदस्यों
पर हत्या का संदेह जताया था। दूसरी ओर मासूम ही हत्या से गांव में माहौल गमगीन है।
बच्चे का चेहरा देखकर भी नहीं आई दया..
गांव कमालपुर रोड़ान से मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में
लापता हुए पांच वर्षीय जस का शव बुधवार सुबह घर के साथ लगते पड़ोसी के पशुओं के
बाड़े की छत से मिला है।
सतपाल सिंह, थाना
प्रबंधक,
इंद्री..
जस हत्याकांड में परिजनों ने कुछ निकटस्थ लोगों पर संदेह जताया है, जिनसे पूछताछ जारी है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।