छवि गुप्ता
रादौर।। हरियाणा की बेटियां अपनी मेहनत से सफलता का शिखर छू रही हैं। रादौर की छवि गुप्ता ऐसी ही होनहार बेटियों में से एक हैं। छवि गुप्ता को बतौर ट्रेनी साफ्टवेयर डैव्लपर के पद पर हैदराबाद ब्रांच के लिए चयनित किया गया।
ग्लोबल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलॉजी में एक दिवसीय आनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें आटोमेटिक डाटा प्रोसेसिंग कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचे। प्लेसमेंट ड्राईव में बीटेक सीएसई के छात्रों ने हिस्सा लिया। कंपनी के एचआर मैनेजर ने छात्रों का साक्षात्कार लिया। इस दौरान बीटेक सीएसई अंतिम वर्ष की छात्रा छवि गुप्ता को बतौर ट्रेनी साफ्टवेयर डैव्लपर के पद पर हैदराबाद ब्रांच के लिए चयनित किया गया।
संस्थान के चेयरमैन सीए एस.के जिंदल ने छात्रा के चयन पर बधाई दी और अन्य छात्रों को भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से प्रयास किया जाता है कि उनकी शिक्षा के दौरान ही उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। इसलिए समय समय पर इस मल्टीनेशनल कपंनियो के प्रतिनिधियों को संस्थान में आने का न्यौता दिया जाता है। ताकि अधिक से अधिक छात्रों का चयन हो सके।