पुलिस ने शिकायत पर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
रादौर।। छोटाबांस में कुल्फी की रेहड़ी लगाने वाले एक युवक ने गांव के ही कुछ युवकों पर उधार में कुल्फी न देने पर मारपीट करने व उसके साथ छीना छपटी करने का आरोप लगाया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेहड़ी चालक को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने शिकायत पर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमलजीत ने बताया कि वह कुल्फी बेचने का कार्य करता है। जिससे वह अपने परिवार की गुजर बसर कर रहा है। वीरवार को जब वह अपने ही गांव में कुल्फी की रेहड़ी लगाकर खड़ा हुआ था तो गांव के ही चार युवक, जो कि नशे के आदि है उसके पास आए और उससे फ्री में कुल्फी देने को कहने लगे। गांव के चार नशेड़ी प्रवृति के लोग उसके पास आए और उधार में कुल्फी देने को कहने लगे। लेकिन उसने उन्हें उधार में कुल्फी देने से मना कर दिया। तब उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसकी जान बचाई। जिसके बाद वह चारों मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उसने डायल 112 पर मामले की सूचना दी। सूचना पर पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया।