आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत 21 जून 2022 को ऑठवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन
यमुनानगर | NEWS - आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के तहत 21 जून 2022 को ऑठवे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन हर्षो उल्लास के साथ किया जाएंगा। यह जानकारी देेते हुए उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला स्तरीय योगा कार्यक्रम का आयोजन तेजली खेल परिसर में तथा रादौर, सढौरा व बिलासपुर में भी योगा कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। योग दिवस के सफलता पूर्वक आयोजन हेतु आयुष विभाग यमुनानगर के जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. विनोद पुण्डीर को कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था करने बारे निर्देशित कर दिया गया है। इसमें सभी विभागों के अधिकारी / कर्मचारी तथा जिला के सभी जनप्रतिनिधि माननीय मन्त्रीगण, सांसद, विधायक तथा आम जनमानस भाग लेगें। इसके अतिरिक्त प्रारम्भिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों, पुलिस विभाग, पंचायत एवं विकास विभाग, खेल विभाग के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारी तथा इच्छुक आम जनमानस इन योगा कार्यक्रमों में भाग लेगें । आयुष विभाग हरियाणा योग आयोग, पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, क्रीडा भारती, आरोग्य भारती, भारतीय योग संस्थान, स्वामी विवेकानंद योग सेवा संस्थान, समता योग आश्रम इत्यादि गैर सरकारी संस्थाओं को इस योग कार्यक्रम के संचालन में बढ़-चढ़ कर भाग लेने बारे निर्देशित किया गया है। जिससे एक स्वस्थ समाज एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण किया जा सकें, उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि योग हमे सभी प्रकार के रोगों से बचाता है और स्वस्थ जीवन शैली जीने की राह दिखाता है इसलिये सभी जिला वासियों को इससे प्रेरणा लेकर दैनिक जीवन में योग अपनाना चाहिए जिससे सभी निरोगी रह सकें।