12 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी नारकोटिक्स सेल ने 12 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया जाएगा। सेल के इंचार्ज ने बताया कि नशे को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त है और नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि संजय विहार कॉलोनी पेट्रोल पंप के पास एक युवक नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। गुप्त सूचना के आधार टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 12 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी पहचान जिला करनाल के झंझाडी निवासी करणपुर पंजाबी के नाम से हुई जो हाल में संजय विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया जाएगा।