चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित ओपन हाउस कार्यक्रम
यमुनानगर | NEWS - उत्थान संस्थान की चाइल्ड लाइन टीम द्वारा बच्चों को शोषण से बचाने के लिए गोल्डन पुरी में ओपन हाउस का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे चाइल्डलाइन टीम की जिला समन्वयक शैफाली ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना चाइल्ड लाइन 1098 के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्डलाइन परेशानियों में फंसे बच्चों के लिए स्वयंसेवक बनने का कार्य करती है। जिसमे कोई बच्चा बीमार और अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा गुम हो गया हो, किसी बच्चे के साथ शोषण हो रहा हो, किसी बच्चे के साथ मारपीट कर रहा हो किसी बच्चे का बाल विवाह हो रहा हो कोई बच्चा बेघर व बेसहारा हो कोई बच्चा नशे में लिप्त हो ऐसे बच्चे जिन्हें देखभाल व सुरक्षा जी जरूरत हो। ऐसे किसी भी बच्चे की मदद की जरूरत पर तुरंत 1098 पर कॉल कर निःशुल्क मदद ली जा सकती है।
साथ ही चाइल्डलाइन की डॉयरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने के लिए पोक्सो अधिनियम बनाया गया है। इस अधिनियम (कानून ) को महिला और बाल विकास मंत्रालय ने साल 2012 पोक्सो एक्ट -2012 के नाम से बनाया था। इस कानून के जरिए नाबालिग बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न,यौन शोषण और पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराध और छेड़छाड़ के मामलों में कार्रवाई की जाती है। इस कानून के अंतर्गत अलग -अलग अपराध के लिए अलग -अलग सजा निर्धारित की गई है। इस कार्यक्रम में सोशल वर्कर सुनीता रानी और सुशील चुघ जी ने चाइल्ड लाइन के कार्य की सराहना की। साथ ही चाइल्ड लाइन टीम ने सभी बच्चों को खाने की सामग्री और पाठ्य सामग्री वितरित की गई। साथ ही चाइल्डलाइन टीम से सुमित सोनी,आशीष और वॉलंटियर उपस्थित रहें।