एक शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, बाइक चोरी की तीन वारदातों का हुआ खुलासा
यमुनानगर | NEWS - एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ करने पर आरोपी से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की बाइक को बेचने के लिए एक युवक कलानौर से होता हुआ उत्तर प्रदेश जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल, लाभ सिंह, रविंदर, कमल की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिसकी पहचान जगाधरी के अशोक विहार कॉलोनी निवासी नितिन के नाम से हुई। पूछताछ में आरोपी से तीन बाइक बरामद हुई। 2021 में उसने बुड़िया से अक्टूबर माह में बाइक चोरी की इसके बाद अगस्त में थाना शहर यमुनानगर से बाइक चोरी की। 2022 में आरोपी ने 26 मई को सिविल हॉस्पिटल जगाधरी के पास से बाइक चोरी की। आरोपी से बाइक बरामद कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
READ ALSO - Yamunanagar - जिला में डायल 112 की टीम आपातकालीन परिस्थिति में मदद कर मानवता की मिसाल कर रही है पेश