स्कूल में मेगा पीटीएम
इस अवसर पर कक्षा छठी से दसवीं तक
छात्रों के अभिभावकों, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी सदस्यों व अध्यापकों ने भाग लिया। अध्यापकों
ने छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियों और प्रगति बारे अभिभावकों को
जानकारी दी।
इस दौरान अभिभावक स्कूल की शिक्षा, खेल, मिड डे मील, फ्री पुस्तक वितरण व स्कूल की साफ-सफाई इत्यादि कार्यो से संतुष्ट नजर आए।
स्कूल मुख्याध्यापक विष्णु दत्त कपिल ने कहा कि अभिभावकों को छात्रों की शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी होनी चाहिए। सरकार द्वारा छात्रों को दिए जा रहे टेबलेट के बारे में बताया कि इससे छात्रों को पढ़ाई के क्षेत्र में और डिजिटल क्षेत्र में सहायता मिलेगी। छात्रों की शिक्षा प्रभावित नहीं होगी। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उनका विद्यालय हमेशा तत्पर रहा है।
इस अवसर पर राकेश पांचाल, अजय कटारिया, स्वीटी, मुकेश, मनीष, प्रवीण पोसवाल, उमा रानी, गुरनाम सिंह, अजय पोसवाल, जोगिंदर सिंह व सुशील कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

