रादौर पावर हाऊस से चलने वाले जगमग फीडऱो पर करीब 10 घंटे बिजली बाधित !
रादौर।। तेज अंधड़ के बाद आई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। बारिश
ने लोगों को सर्दी के मौसम का अहसास करवाया। जिससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को
काफी हद तक राहत मिली है।
गर्मी से राहत के साथ साथ लोगों को बिजली की समस्या से
भी जूझना पड़ा। रादौर पावर हाऊस से चलने वाले जगमग फीडऱो पर करीब 10 घंटे बिजली बाधित
रहने से लोगों को ब्लैक आऊट का सामना करना पड़ा। अर्बन फीडऱ पर भी घंटो बिजली
बाधित रही।
भले ही इस बारिश से किसानों को भी राहत मिली है। लेकिन टमाटर
उत्पादक किसान जरूर चिंता में है। क्योंकि टमाटर की फसल बारिश होने से जल्द खराब
होने लगती है। इसलिए उत्पादकों को चिंता है कि अगर ज्यादा बारिश होती है तो उन्हें
काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि इस समय टमाटर की फसल में बेहतर दाम भी
किसानों को मिल रहे है।
यह फीडऱ रहे बंद
रात्रि के समय तेज अधंड की वजह से पेड़ो की टहनियां टूट कर बिजली की तारों पर गिर गई। जिससे अधिकांश फीडऱ बंद रहे। जगमग फीडऱ पालेवाला, सिलिकलां, कंडरौली, ठसका पर करीब 10 घंटे का ब्लैक आऊट रहा। जिस पर कर्मचारियों ने भारी मुशक्कत के बाद इन्हें सुचारू करवाया। वहीं तीनों अर्बन फीडऱ भी 4 से 5 घंटे बाधित रहे। 12 कृषि फीडऱों पर भी यही समस्या रही। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली न आने से जहां लोगों को घरेलू कार्यो में असुविधा हुई वहीं पशुओं से संबंधित कार्य भी बाधित रहे।
