माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चो को मोटरसाईकिल वाहन इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना दें, इससे आपको और बच्चो व दुसरी चलानें वाहनो को खतरे की रहती है संभावना
वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें, सुरक्षा कवच बना रहेगा -लोकेश राणा, ट्रैफिक एसएचओ
यमुनानगर | NEWS - पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा द्वारा मुकंदलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सडक सुरक्षा पर एक लेक्चर दिया गया। एसएचओ ट्रैफिक नें ट्रैफिक बारें जानकारी देते हुए बताया कि लाखो लोग अपनी जिन्दगी को हर वर्ष सडक दुर्घटना गँवा देते है जिसका एक ही कारण, ट्रैफिक नियमों की पालना ठीक से नही करना या ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही, जिस लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में लाखो लोग मारे जाते है। हमें ट्रैफिक नियमों के प्रति सक्रीय होकर नियमों की पालना करना चाहिए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर कडी सख्ती बरतते हुए चालान किये जा रहे है और चालान करनें मुख्य उदेश्य यही है कि लोग ट्रैफिक नियमों बारें खुद को जागरुक करे और ट्रैफिक नियमों की पालना करें।
एसएचओ ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए कहा कि माता-पिता 18 वर्ष से कम की आयु के बच्चो को मोटरसाईकिल इत्यादि सार्वजनिक स्थान पर चलानें के लिए ना दें क्योकि इससे आपको और बच्चो व दुसरी चलानें वाहनो को खतरा रहता है औऱ ड्राईविंग सीखते समय अपनी कार के पीछे एल का निशान जरुर लगवायें और वाहन का प्रयोग करते समय दो पहिया वाहन पर हेल्मेट और चार पहिया वाहन पर सीट बैल्ट का प्रयोग जरुर करें । क्योकि यह दो सुरक्षा कवच वाहन चलाते समय किसी प्रकार से असुविधा के कारण दुर्घटना हो जानें पर अपनी जिन्दगी को बचाते है अधिकतर इन दोनो सुरक्षा कवच से जिन्दगी बच जाती है। इसके अलावा कहा कि कोई भी व्यकित वाहन चलातें समय साथ लिये बच्चो को भी सुरक्षा कवच हेल्मेट का प्रयोग करवाये।
एसएचओ ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा किस्पीड लिमिट मे वाहनो का प्रयोग करें, ट्रैफिक चिन्हो व नियमों की पालना करके खुद सुरक्षित व दुसरो को सुऱक्षित भी रखें। इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ व ट्रैफिक के उप निरीक्षक नरेश कुमार भी उपस्थित रहे।