Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- सुलझा लिया यमुनानगर पुलिस ने दबंगई का मामला, सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

डीएसपी आशीष चौधरी 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆



यमुनानगर।। हरियाणा के यमुनानगर जिले में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से शहरवासी सहमे हुए थेअभी पहली वारदात जिला वासियों.. संत थॉमस स्कूल जगाधरी में शराब ठेकेदार की सरेआम की गई पिटाई के वीडियो को लोग अभी भूले भी नहीं थे, कि एक और युवक की पिटाई के एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हो गए। इन दोनों वारदातों के सभी आरोपियों को यमुनानगर पुलिस ने पकड़ लिया है इसकी जानकारी डीएसपी आशीष चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी।

यमुनानगर में संत थामस स्कूल के सामने शराब कारोबारी के साथ मारपीट और गुंडागर्दी के वायरल वीडियो पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी हैं। इस मामले के सभी 8 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। पहले 5 आरोपियों गिरफ्तार हुए और अब तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी मनजोत के खिलाफ पहले भी आधा दर्जन मामले मारपीट के दर्ज हैं। जो कोर्ट में विचाराधीन है।

वही, सढौरा में भी इसी तरह गुंडागर्दी का जो वीडियो सामने आया था उसमे भी 4 लोगो गिरफ्तार किए जा चुके हैं और पांच अन्य आरोपी है, उन्हें भी जल्‍द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपी से कुछ कैश, देसी कट्टा भी बरामद किया गया हैं।

डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया की दोनो ग्रुपों में आपस में वर्चस्व की लड़ाई थी... इसी बीच एक दूसरे के साथ मारपीट की जिसके वीडियो सामने आए। दोनो ही शराब से जुड़ा कारोबार करते है। लेन देन और कुछ शराब के एरिया को लेकर विवाद था। इसी लिए ये घटनाएं सामने आई।

गौरतलब है कि 29 अप्रैल को बीच सड़क एक युवक पर दर्जन भर युवकों ने किया था राडो और डंडों से हमला। मार मार कर उसे युवक को अधमरा कर, मोके से फरार हुए थे बदमाश, जगाधरी सिविल लाइन्स संत थॉमस स्कूल के बाहर का था।

जानकारी के अनुसार अमित नाम का एक युवक कार में संत थॉमस स्कूल में अपने बच्चे को लेने आया था और वो कार में इंतजार कर रहा था कि इसी बीच दो कारो से दर्जनभर युवक उतरे और उन्होंने उसकी गाड़ी और फिर उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। किस बेहरमी से उसे पीटा गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था और पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। हमलावरों ने शराब कारोबारी अमित से 70 हजार रुपये भी छीनकर ले गए थे।

अभी पहली वारदात जिला वासियों.. संत थॉमस स्कूल जगाधरी में शराब ठेकेदार की सरेआम की गई पिटाई के वही दूसरी वीडियो यमुनानगर के खंड साढौरा के गांव सुल्तानपुर का था। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ युवक लोहे के पाइप और अन्य हथियारों से युवक को पहले दुकान के अंदर और फिर बाहर नाली में गिरा कर बेरहमी से पीट रहे हैं। वीडियो इतना खौफनाक है कि उसे देख पत्थर दिल भी सिहर उठे। ट्रक ड्राइवर लगातार हमलावरों के आगे अपनी जान बख्शने की गुहार लगा रहा है और हमलावर गंदी-गंदी गालियां देकर उस पर ताबड़तोड़ वार करते हुए नजर आ रहे थे।

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय 'अटल कमलका उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि उन्हें अपने नाम के साथ-साथ 'कमलको भी याद रखना है..













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads