जिला में मनाया गया पुलिस उपस्थिति दिवस
यमुनानगर | NEWS - सोमवार सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देश अनुसार आमजन विशेषकर समाज के कमजोर वर्गों में सुरक्षा की भावना पैदा करने हेतु जिला में पुलिस उपस्थिति दिवस मनाया गया। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकअंबाला मंडल के आदेश अनुसार जिला में सीलिंग प्लान के आदेश जारी किए। पुलिस अधिकारी, कलानौर, जठलाना, रादौर, यमुनानगर, जगाधरी, मधु चौंक, कन्हैया चौंक व कमानी चौंक आदि का दौरा करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपराध रोकने के दिशा-निर्देश दिए।
जिला में सीलिंग प्लान के तहत स्थाई नाके लगाए गए हैं। जिला के सभी डीएसपी, एसएचओ और दूसरे स्टाफ को अपने नाकों की जानकारी होती है, जैसे ही सीलिंग प्लान के आदेश होते हैं यह अधिकारी कर्मचारी अपने नाके पर तैनात होकर जांच शुरू कर देते हैं। प्लान का फायदा यह है कि यदि वारदात हो जाए तो आरोपी पकड़ में आ जाता है। इसके अलावा अपराध रोकने में भी सक्षम है। वहीं पुलिस की उपस्थिति से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है। कहीं ना कहीं सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है। पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने बताया कि सीलिंग प्लान के तहत सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक संदिग्ध वाहनों की जांच की गई तथा वाहनों के चालान किए गए। इनमें से कई वाहनों को जब्त किया गया। वाहन ऐसे से थे जिन पर नंबर प्लेट नहीं थी व पटाखे मारने वाले बुलेट मोटरसाइकिल भी शामिल थे। उनके मौके पर चालान किए गए। वहीं शुक्रवार को पुलिस उपस्थिति दिवस भी मनाया गया। सभी डीएसपी, एसएचओ व स्टाफ ने अपने एरिया में पैदल गश्त की।