19 लीटर अवैध कच्ची शराब रखने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अवैध शराब पर शिकंजा कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी रंजीतपुर की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 लीटर कच्ची शराब (लाहन) बरामद करने में सफलता हासिल की है। इंचार्ज राजपाल ने बताया कि गश्त के दौरान उनकी टीम ने एक व्यक्ति को अपने कंधे पर प्लास्टिक कट्टा लेकर आता दिखाई दिया। जिसको रोक कर पूछताछ की तो उसके कट्टे में रखी रबड़ की ट्यूब में अवैध कच्ची शराब (लाहन) भरी हुई थी। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 19 लीटर कच्ची शराब (लाहन) बरामद हुई।आरोपी की पहचान गांव रानीपुर वासी अजमेर पुत्र हरिचंद के रूप में हुई।आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।आरोपी को आज पेश माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
READ ALSO - Yamunanagar - दो आरोपियों से 1984 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद