पेट्रोल पंप पर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा - 1 की टीम ने पेट्रोल पंप पर चोरी करने के आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। ताकि मामले की जांच की जा सके। इंचार्ज नरेंद्र खटाना ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी एक युवक चोरी की फिराक में जगाधरी मैं घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक प्रमोद वालिया, हेड कांस्टेबल कृष्ण, रणधीर की टीम ने मौके पर वह घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान बरौली माजरा निवासी अशरफ अली उर्फ जोनी के नाम से हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 1 दिन के रिमांड पर लिया गया। इंचार्ज ने बताया कि गाव रतुवाला निवासी फूलचंद ने 7 जून को पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका कोहिनूर पेट्रोल पंप तुगलपुर में है उनकी अलमारी में 1 लाख 25 हजार रखे हुए थे। यह कैश पेट्रोल पंप का था। आरोपी ने दिन के समय में ताला तोड़कर वहां से कैश चोरी कर लिया। आरोपी से रिमांड के दौरान रिकवरी की जाएगी।
.png)
.jpeg)





