Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने दिया लाइव सन्देश, कहा - कोई नहीं चाहता नशे के कारण कोई मरे

पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने कहा- नशे से दूर रहे और समाज सेवा से जुड़े 

नशा मुक्त हरियाणा जागरूकता अभियान के साथ साथ प्रयास के नाम से पौधारोपण एवं रक्तदान 



यमुनानगर | NEWS -  गुरु नानक कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर एवं प्रयास के नाम एक पौधा रोपित किया गया। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद्, गुरुनानक कन्या महाविद्यालय और हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा प्रयास के बैनर तले 32वां एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम एवं पौधारोपण था। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा मुख्यातिथि के रूप में पधारे हुए थे। उनके पधारने पर उनका स्वागत महाविद्यालय की निदेशक डॉ. वरिंद्र गाँधी, प्राचार्य डॉ. अनु अत्रेजा एवं भारत विकास परिषद् के डॉ. हर्षवर्धन द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, पुष्प अर्पण और वन्देमातरम के साथ हुआ।

 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अम्बाला मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्रीकांत जाधव साहब को मुख्य अतिथि के रूप में पधारना था लेकिन कुछ कारणों से वे नहीं पहुँच पाए। उन्होंने अपना लाइव सन्देश दिया जिसे बड़ी स्क्रीन पर छात्राओं तक पहुँचाया गया। उन्होंने अपने सन्देश में कहा कि जितने भी युवा और सामाजिक संगठन यहाँ पर उपस्थित हैं अथवा जहाँ तक हमारी बात पहुँच रही है यदि वे हमारे लिए आँख और कान बन जाए तो उचित समय पर हमे नशे के तस्करों की सुचना मिल सकती है और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति यह नहीं चाहता कि नशे के कारण कोई भी व्यक्ति असमय मृत्यु हो जाए. उन्होंने कहा कि अभी एक युवक ने अपने नस में एक टीका लगाया था लेकिन वो निकाल भी नहीं पाया और उसकी मृत्यु हो गयी। उन्होंने कहा कि एनसीबी के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 न केवल गुप्त सूचनाओं के लिए है अपितु नशा छोडऩे वाले भी इसका लाभ उठा सकते हैं. प्रयास से जुड़े मुकेश कुमार ने नशे पर तीखा प्रहार करते हुए एडीजीपी श्रीकांत जाधव साहब के सन्देश को छात्राओं तक पहुँचाया।

मुख्यातिथि के रूप में पधारे पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के समय में सबसे बड़ी आवश्यकता है समय दान की। यह दान ऐसा है जो अन्य दान के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा आज समय की मांग है कि जहाँ रक्तदान जैसे पुण्य कार्य समाज के लिए लाभदायक हैं वही दूसरी और नशे को समाप्त करने में जन जन की प्रतिभागिता अति आवश्यक है। यह नशा आज प्रत्येक क्षेत्र तक पहुंच गया है और हमे किसी भी नशे का आदि नहीं होना चाहिए। इसको पूर्ण रूप से समाप्त करने में सभी का योगदान चाहिए। उन्होंने नारी शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी शक्ति प्रत्येक क्षेत्र में पुरुष से आगे है और आज रक्तदान करने में भी पीछे नहीं है। कार्यक्रम के मध्य में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी एवं उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने शपथ दिलवाई गई और नशे के विरुद्ध छात्राओं को एक गीत के द्वारा जागृत किया गया. भारत विकास परिषद् और महाविद्यालय द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. डॉ. हर्षवर्धन में कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजिका अम्बिका कश्यप और सीमा शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा का आभार प्रकट किया। तत्पश्चात प्रयास के नाम महाविद्यालय के प्रांगण में एक पौधा रोपित किया गया। इस अवसर पर प्रयास कुरुक्षेत्र से कर्म चंद, प्रशांत शर्मा, यमुनानगर से उपाध्यक्ष जतिंद्र सिंह, कुरुक्षेत्र इकाई के प्रभारी निरीक्षक केवल सिंह, वैभव, संजीव कुमार और विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads