Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- दिवंगत जेल वार्डर की धर्मपत्नी को सौंपा 50 लाख का बीमा

𝐃𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫 𝐆𝐞𝐧𝐞𝐫𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝐏𝐫𝐢𝐬𝐨𝐧𝐬, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚, 𝐌𝐨𝐡𝐝. 𝐀𝐤𝐢𝐥 𝐠𝐚𝐯𝐞 𝐚 𝐜𝐡𝐞𝐪𝐮𝐞 𝐨𝐟 𝐑𝐬 𝟓𝟎 𝐥𝐚𝐤𝐡 𝐭𝐨 𝐒𝐦𝐭. 𝐊𝐚𝐯𝐢𝐭𝐚, 𝐰𝐢𝐟𝐞 𝐨𝐟 𝐥𝐚𝐭𝐞 𝐑𝐚𝐣𝐞𝐧𝐝𝐞𝐫, 𝐖𝐚𝐫𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐒𝐨𝐧𝐢𝐩𝐚𝐭’𝐬 𝐍𝐚𝐡𝐫𝐢 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞 𝐢𝐧 𝐡𝐢𝐬 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞 𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐨𝐧 𝐓𝐮𝐞𝐬𝐝𝐚𝐲. 𝐓𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐧𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐚𝐬𝐬𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐰𝐚𝐬 𝐠𝐢𝐯𝐞𝐧 𝐨𝐧 𝐛𝐞𝐡𝐚𝐥𝐟 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐃𝐅𝐂 𝐛𝐚𝐧𝐤.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। महानिदेशक कारागार, हरियाणा मोहम्मद अकील ने अपने कार्यालय में सोनीपत के नहरी गांव निवासी जेल वार्डर स्वर्गीय राजेंद्र की धर्मपत्नी श्रीमती कविता को 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। यह आर्थिक सहायता राशि एचडीएफसी बैंक के साथ किए एक समझौते के तहत प्रदान की गई।

इस अवसर पर अकील ने परिजनों से आग्रह किया कि वे स्वर्गीय राजेंद्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें यही दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जेल विभाग द्वारा अपनी कल्याणकारी योजनाओं के तहत उन्हें हर संभव सहायता मुहैया करवाई जाएगी। 

शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जेल विभाग में दी गई सराहनीय सेवाओं के लिए राजेंद्र को लंबे समय तक याद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कर्तव्य की कठिन प्रकृति को ध्यान में रखते हुए जेल विभाग ने अपने कर्मियों के कल्याण के लिए समय-समय पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इसी के तहत, बैंक के साथ हुए समझौते के अंतर्गत आकस्मिक मृत्यु बीमा कवर के तहत मृतक के आश्रित को वित्तीय सहायता दी जाती है।

Director General of Prisons, Haryana, Mohd. Akil gave a cheque of Rs 50 lakh to Smt. Kavita, wife of late Rajender, Warder of Sonipat’s Nahri village in his office here on Tuesday. The financial assistance was given on behalf of the HDFC bank.

While condoling the family members, he also urged them to provide the best education to the wards of deceased as this will be the real tribute to the departed soul. The Prison Department will provide all kinds of facilities to them under its welfare schemes. Conveying his heartfelt condolences to the members of the bereaved family, he said that Rajender would be long remembered for significant services to the Department.

Keeping in view the arduous nature of duty, he said that the Department of Prisons has taken important decisions from time to time for the welfare of its personnel. The financial assistance is given to the dependent under an agreement of accidental death insurance cover where the salary account is maintained with the bank.

इस अवसर पर एचडीएफसी के नोडल अधिकारी विपिन, रितेश जिंदल सहित स्वर्गीय राजेंद्र के परिजन भी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें.. 













Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads