Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - कुशल प्रशासक की सनातन प्रतिमूर्ति थे छत्रपति शिवाजी - मदन चौहान

अकालगढ़ गांव में हिंदू साम्राज्य दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेयर 


यमुनानगर। NEWS राष्ट्र सेवा संगठन की ओर से हिंदू साम्राज्य दिवस के उपलक्ष में गांव अकालगढ़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेयर मदन चौहान ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और हिंदू स्वराज दिवस की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समारोह में आसपास के 20-25 गांव के लोगों ने हिस्सा लिया और हिंदू समाज की जागृति के लिए हिंदू साम्राज्य स्थापना का संकल्प दोहराया। इसी दिन 1674 में रायगढ़ के किले में शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था और शिवाजी ने समस्त हिंदुस्तान पर हिंदू साम्राज्य की स्थापना का संकल्प लिया था, तब से यह समस्त हिंदुस्तान में हिंदू साम्राज्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।


मुख्य अतिथि मेयर चौहान ने कहा कि छत्रपति शिवाजी जैसे आदर्श शासक और संगठक विश्व के इतिहास में दूसरे नहीं मिलते हैं। उन्होंने एक राजा के तौर पर निष्पक्ष शासन किया और एक सेनापति के नाते हर सैनिक का ऐसा मनोबल बढ़ाया कि पलक झपकते ही दुश्मन ढेर हो जाते थे। भारत की पवित्र माटी में जन्मे छत्रपति शिवाजी महाराज साहस, राजकौशल और कुशल प्रशासक की सनातन प्रतिमूर्ति थे। उन जैसा योजनाकार और संगठनकर्ता कहीं नहीं दिखते हैं। उन्होंने अनेक उतार-चढ़ावों का सामना किया, लेकिन कभी भी मर्यादा का हनन नहीं किया। पूरी निष्पक्षता के साथ उन्होंने राज किया, इन्हीं गुणों के कारण वे आज भी समूचे भारत और भारतवासियों के दिल में बसे हैं। आधुनिक भारत के निर्माण में उनका अभूतपूर्व योगदान है। मौके पर अकालगढ़ के निवर्तमान सरपंच मोहन, मनीष, रीपू, मुकेश, प्रशांत, गुलशन, महक, रिंकू, आकाश, परमजीत, धीरज, नरेश, गौरव, बबलू, भूप सिंह, लक्की, नीरज मास्टर, सचिन आदि मौजूद रहें।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads