Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - शीतल जल की छबील लगाकर पत्रकारों ने निभाया सामाजिक दायित्व

पत्रकारों ने छबील लगाकर निभाया सामाजिक दायित्व - चने का प्रसाद भी किया वितरित 




यमुनानगर | NEWS - निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर जिला के पत्रकारों ने मिलकर कन्हैया साहब चौक पर शीतल जल की छबील लगाने का पुण्य कार्य किया। इस मौके पर जिला सूचना एवं जन संपर्क विभाग का भी सहयोग रहा। सुबह से ही जिले के पत्रकार,छायाकार एवं इलैक्ट्रोनिक्स मीडिया के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर छबील की तैयारियों में जुट गए थे। छबील लगभग 10 बजे शुरू कर दी गई जो करीब 4 बजे तक चली। इस मौके पर सभी पत्रकारों का सहयोग रहा तथा सभी ने मौके पर पहुंचकर सेवा करते हुए राहगीरों को मीठा शीतल जल पिलाते हुए उनके कंठ शांत करने का काम किया। पत्रकारों का कहना था कि वह भी समाज के ही अंग है और उनका भी समाज के प्रति कुछ दायित्व बनता है।



निर्जला एकादशी के मौके पर शीतल जल की छबील लगाना एक पुण्य का कार्य है। इन दिनों जबकि तापमान भी 46 डिग्री के पार हो रहा है ऐसे में राहगीरों को यदि शीतल जल मिले तो उस जैसी बात कहां है। इस मौके पर शीतल जल के साथ साथ चने का प्रसाद भी वितरित किया गया। कहा जाता है कि एकादशी के पावन अवसर पर यदि इस प्रकार के पुण्य कार्य किए जाएं तो उनका फल भी कई गुना अधिक मिलता है। छबील की खास बात यह रही की जिले के सभी पत्रकार एकजुट होकर यहां पहुंचे और उन्होंने सेवा करने के साथ-साथ अपना सहयोग भी दिया।


मेयर मदन चौहान भी छबील पर पहुंचे और पत्रकारों द्वारा किये गए इस नेक कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा की वैसे तो पत्रकार समाज के लिए काम करते है, लेकिन इस तरह का आयोजन भी करते रहना चाहिए। इस मौके पर ओम पाहवा, प्रभजोत सिंह लक्की, राहुल सहजवानी, रजनी सोनी, अवतार सिंहद चुघ, कुलभूषण गोल्डी, हरीश कोहली, मोहित विज, अंशु अरोड़ा, तिलक भारद्वाज, राहुल कोहली, अरविंद शर्मा, रविंद्र मेहता, नरेश उप्पल, सुमित ओबरॉय, गुलशन, राकेश जोली, कुलवंत सिंह, राम रतन, सुरेंद्र अजमानी, प्रदीप शर्मा, गुलशन धीमान, दिनेश, विनोद धीमान तथा वीरेंद्र त्यागी, विक्की, शिव चुन्नी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला लोक संपर्क एवं सूचना कार्यालय का स्टाफ भी सेवा के लिए उपस्थित रहा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads