योग दिवस को लेकर प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित
यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार 21 जून 2022 को होने वाले आठवें अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के तहत आयुष विभाग द्वारा स्थानीय तेजली खेल स्टेडियम में 9 जून से 11 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर मे सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों के डीपीई, पीटीआई व खेल विभाग के कोच, आयुष विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों तथा आमजन के अलावा विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. विनोद पुण्डीर ने बताया कि शिविर मे पंतजली योगपीठ के जिला प्रभारी जय कुमार ने प्रोटोकाल के अनुसार सुबह 6 बजे से 7 बजे तक योगाभ्यास करवाया। योगाभ्यास मे ताडासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन व प्राणायाम और ध्यान योग करवाया। शिविर में जिला के लगभग 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिविर में जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार व जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता विशेष रुप से उपस्थित रहे।