अग्नि शमन विषय पर व्याख्यान का आयोजन
यमुनानगर | NEWS - स्थानीय मुकन्द लाल नेशनल कॉलेज, यमुनानगर की आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ एवं कैमिकल सोसायटी द्वारा महाविद्यालय में अग्नि शमन विभाग के सहयोग से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें अग्नि शमन विभाग के एक अध्किारी ललित कालड़ा द्वारा अग्नि प्रबंधन एवं अग्नि शमण विषय पर विस्तृत जानकारी सांझा की गई। इस व्याख्यान के द्वारा उन्होंने वहां उपस्थित विद्यार्थियों एवं कॉलेज के प्राध्यापकों को अग्नि दुर्घटना के विभिन्न प्रकारों एवं उनके सफलतापूर्वक शमन पर रोचक ढंग से जानकारी दी।
उन्होंने विभिन्न केन्द्रों के अग्नि शमन विभाग के दूरभाष नंबर की जानकारी दी- यमुनानगर-01732-256101, 250101, जगाधरी- 01732-242101, छछरौली- 01735-273101, बिलासपुर- 01735-274101, उन्होंने महाविद्यालय के प्रांगण में अग्नि शमन का एक जीवंत प्रदर्शन किया जिसमें आग लगाकर बुझाने का अभ्यास करवाया गया। इस व्याख्यान से लगभग 200 विद्यार्थियों लाभान्वित हुए।कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ. राहुल खन्ना ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आपदा प्रबंधन शाखा के सभी सदस्यों डॉ. राजेश कुमार, डॉ. सविता गर्ग, डॉ. नित्या कौशिक, डॉ. वकील सिंह एवं डॉ. पूजा रानी को बधाई दी।