रादौर मे दिल दहला देने वाला वाली घटना सामने आई है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। बच्चे
बड़े नटखट और चंचल होते हैं। उनका बड़ा ध्यान रखना पड़ता है। एक छोटी सी गलती उनकी
जान भी ले सकती है। कोल्ड़ ड्रिंक समझ कर दो बच्चों के कीटनाशक दवाई पीने का
मामला सामने आया है। जिससे बच्चों की हालत बिगड़ गई। बच्चों के परिजनों का आरोप है
कि उसके पड़ोसी किसान ने रंजिश के चलते उनके बच्चों को जान बूझकर कीटनाशक दवाई
पीने को कहा। जिससे यह हादसा हो गया।
वही, बच्चों को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें पहले यमुनानगर और बाद में पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव ठसका निवासी डिंपल ने बताया कि उसने गांव कंडरौली में जमीन ठेके पर ली हुई है। वहीं पर फतेहगढ़ के एक व्यक्ति ने भी ठेके पर ही जमीन ली हुई है। खेती को लेकर दो दिन पहले उसका फतेहगढ़ निवासी किसान से झगड़ा हुआ था। यह मामला पुलिस के पास भी पहुंचा था। वह अपने खेतों में बहाई का कार्य कर रहा था।
जबकि उसके बेटा कुनाल (8) व उसका भतीजा जतिन (2) टयूबवैल पर खेल रहे थे। इस दौरान उसका पड़ोसी किसान वहां पर आया और कीटनाशक दवाई को कोल्ड ड्रिंक बताकर बच्चों को पिला दी और वहां से चला गया। कुछ देर बाद जब वह टयूबवैल पर आया तो उसने देखा कि दोनों बच्चे बेसुध हालत में पड़े हुए है। जिन्हें वह तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा। लेकिन उन्हें चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। अब उपचार के बाद दोनों की हालत स्थिर है।
थाना प्रभारी जठलाना, रघुबीर सिंह ने बताया कि उनके पास अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। चंडीगढ़ पीजीआई से उनके पास यह सूचना आई थी। जिसके बाद जांच अधिकारी यूनिस खान को ब्यान लेने के लिए मौके पर भेजा गया है। ब्यानों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये
भी पढ़ें..


