उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा सहित वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
पार्टी द्वारा करवाये गये सर्वेक्षण के आधार पर ही कालका के क्षेत्र के लोगों की आवाज पर टागरा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया
पंचकूला/कालका | NEWS - आम आदमी पार्टी के कालका से निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के उम्मीदवार घनश्याम टागरा ने अपना नामांकनपत्र दाखिल किया। उनका नामांकनपत्र दाखिल करवाने के लिए उनके साथ पार्टी की ओर से वारिष्ठ नेता एवं उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा, जिला पंचकूला प्रधान सुरेंद्र राठी, ओमप्रकाश गुज्जर, अमरपाल आर्य, ईश्वर सिंह, राहुल भारतीय, रंजीत उप्पल, अनुराधा, मंजीत ङ्क्षसह, एडवोकेट विनस ढाका, कमलेश भनवाला, विजेंद्रधनकड़, संदीप सांगवान, नसीब सिंह और जगमोहन आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा करवाये गये सर्वेक्षण के आधार पर ही कालका के क्षेत्र के लोगों की आवाज पर टागरा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि इलाके के लोग भाजपा-जजपा, कांग्रेस आदि से परेशान हो चुके हैं,क्येंाकि वे इन पार्टियों को बार बार आजमा चुके हैं। इस लिए वे आप उम्मीदवार को एक अवसर देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टागरा इस इलाके की सभी मूलभूत समस्याओं से अच्दे से वाकिफ हैं और वे इस इलाके का विकास कैसे हो सकता है, उसे भी अच्दे से समझते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी विकास करना और करवाना जानती है। इस लिए एक अवसर मिलते ही वह कालका में विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम टागरा ने कालका क्षेत्र के लोगों से इस मौके पर अपील करते हुए कहा कि इस बार एक ईमानदार पार्टी को अपनी सेवा करने का अवसर प्रदान करे। उन्होंने कहा कि पार्टी को पता है कि कालका क्षेत्र में पीने के पानी की, सडक़ों, गलियों की मुरम्मत जैसी अनेकों समस्यें हैं। लंबे समय से कालका हलके में न तो इन समस्याओं का कोई समाधान किया गया है और न ही शिक्षा को बढ़ावा देने के मकसद से कोई नया कालेज आदि खोला गया है, युवाओं को रोजगार देने की बात यहां हुई ही नहीं है। आज एमसी के लिए पार्टी के वार्ड उम्मीदवारों में वार्ड नंबर एक से गुरदर्शन कौर,वार्ड नंबर 3 से मीना,वार्ड नंबर 4 से अमन, नंबर 7 से ममता ठाकुर, वार्ड नंबर 8 से प्रवीण कुमार, वार्र्डं नबर 10 से पूनम शुक्ला, वार्ड नंबर 11 से उमेश कुमार, वार्ड नंबर 12 से अमनदीप, वार्ड नंबर 18 से सुभाष चंदर, वार्ड नंबर 16 से मनीष तंवर, वार्ड नंबर 17 से मनीष देवी, वार्ड नंबर 20 से विश्वनाथ शर्मा, वार्ड 21 से अंजू भोरिया, वार्ड नंबर 22 से कुसुम हुड़ा, वार्ड नंबर 23 से ओम सिंह तथा वार्ड नंबर 29 से पूनम लता ने अपने अपने नामांकनपत्र दाखिल किये।
READ ALSO - Radaur- दुखद खबर: बच्चों ने कोल्डड्रिंक समझ पी ली कीटनाशक